एजेंसी/लिवरपूल।भारत के स्टार प्रोफेशनल मुक्केबाज विजेन्दर सिंह ने सांपों का खून पीने वाले हंगरी के मुक्केबाज एलेक्जेंडर होरवाथ को शनिवार को एकतरफा अंदाज में तीसरे ही राउंड में ठोककर अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की।
30 वर्षीय विजेन्दर ने अपने प्रो कॅरियर के पहले तीनों मुकाबले दोनों राउंड के अंदर निपटा दिए थे और चौथे मुकाबले में 20 वर्षीय होरवाथ को तीसरे राउंड में घुटनों के बल ला दिया।
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज के प्रहारों से हंगरी का मुक्केबाज तीसरे राउंड का एक मिनट गुजरते ही घुटनों पर बैठ गया जिसके बाद रेफरी ने मुकाबला समाप्त कर दिया।
विजेन्दर ने पहले ही राउंड से होरवाथ को बैकफुट पर रखा और एकतरफा अंदाज में मुकाबला जीत लिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal