पेरिस ओलंपिक : हिसार की बेटी अंतिम पदक के लिए आज लगाएगी पहला दांव

बड़ी बहन मीनू ने बताया कि उसकी अंतिम से सोमवार को बात हुई थी। अंतिम ने कहा कि वह बिल्कुल ठीक है। तैयारी पूरी है। पदक लेकर ही लौटेगी। अंतिम मूलरूप से गांव भगाना की रहने वाली है।

पेरिस ओलंपिक में बुधवार को हिसार की पहलवान अंतिम पंघाल अपना पहला मैच खेलेगी। मैच से एक दिन पहले अंतिम के माता-पिता ने गांव भगाना के नागा बाबा मंदिर में जाकर पूजा की और बेटी की जीत के लिए कामना की। अंतिम 53 किलोग्राम भारवर्ग में दमखम दिखाएगी। मैच दोपहर डेढ़ बजे शुरू होगा। अंतिम की बहन निशा हौसला बढ़ाने के लिए पेरिस गई हुई है।

अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता पहलवान अंतिम ने अपने पिता-माता से गोल्ड जीतने का वादा किया है। बड़ी बहन मीनू ने बताया कि उसकी अंतिम से सोमवार को बात हुई थी। अंतिम ने कहा कि वह बिल्कुल ठीक है। तैयारी पूरी है। पदक लेकर ही लौटेगी। अंतिम मूलरूप से गांव भगाना की रहने वाली है। परिवार कुछ सालों से हिसार के गंगवा में रह रहा है।

बेटी से कुछ मिनट ही बात हुई थी। बेटी ने पदक जीतने का वादा किया है। मंगलवार को गांव भगाना के मंदिर में पूजा करने गए थे। बेटी की जीत की कामना की है। -रामनिवास, अंतिम के पिता

छोटी सी उम्र में बेटी कई पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर चुकी है। पहली बार बेटी ओलंपिक खेलेंगी। बेटी पदक लेकर आएगी। मेरी ओर से बेटी को शुभकामनाएं। -कृष्णा, अंतिम की माता।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com