श्री हरमंदिर साहिब के लंगर हाल में उबलते आलुओं के कड़ाहे में गिरा सेवादार

श्री हरमंदिर साहिब के लंगर हाल में देर रात लंगर के लिए आलू उबाले जा रहे थे। सेवादार बलबीर सिंह आलुओं पर आए झाग को साफ करने के लिए आए तो पैर फिसलने के कारण वे उबलते आलुओं के कड़ाहे में गिर गए। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

अमृतसर के श्री हरमंदिर साहिब के श्री गुरु रामदास लंगर हाल में शुक्रवार देर रात एक हादसे में सेवादार झुलस गया। लंगर के लिए एक बड़े कड़ाहे में आलू उबाले जा रहे थे।

इसी दौरान एक सेवादार बलबीर सिंह निवासी गुरदासपुर अचानक पैर फिसलने से कड़ाहे में गिर गए। वह लगभग 82 फीसदी झुलस गए है। बाकी सेवादारों ने उन्हें तुरंत श्री गुरु रामदास हॉस्पिटल वला में दाखिल कराया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

सेवादार बलबीर सिंह पिछले करीब 10 साल से लंगर घर में सेवा का कार्य कर रहे हैं। शुक्रवार देर रात उनका पैर अचानक फर्श पर फिसल गया और वह उबलते आलू के कड़ाहे में गिर गए। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के सेवादार इकट्ठा हो गए और उन्हें कड़ाहे से बाहर निकाल एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल में दाखिल कराया गया। बलबीर सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है। सेवादारों का कहना है कि घटना उस समय हुई, जब सेवादार बलबीर सिंह उबल रहे आलुओं के ऊपर आई झाग को साफ कर रहे थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com