उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था संभलने का नाम नहीं ले रही है. जिसकी ताजा मिसाल इलाहाबाद में देखने को मिली, जहां बेखौफ बदमाशों ने देर रात एक दंपति को गोली मार दी. इस हमले में पति की मौत हो गई जबकि पत्नी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है.
योगी सरकार के दावों के उलट एक बार फिर अपराधियों ने सूबे में कानून व्यवस्था की धज्जिया उड़ाई हैं. मामला संगमनगरी इलाहाबाद का है. शहर के सिविल लाइंस इलाके में नीरज और उनकी पत्नी एक रेस्टोरेंट पर खाना पैक कराकर अपनी कार में बैठ रहे थे. तभी वहां पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी.
एक गोली नीरज के सीने में लगी जबकि दूसरी गोली उनकी पत्नी के कंधे में जा लगी. गोली लगने से मौके पर ही नीरज की मौत हो गई. जबकि उनकी पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक बदमाश उनकी कार के पीछे से आए और हमला कर दिया. इस हमले के पीछे क्या वजह थी. ये अभी साफ नहीं है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है. डॉक्टरों के मुताबिक घायल महिला की हालत अभी नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद पूरे इलाके में खौफ का माहौल है. बदमाश इस तरह की वारदातों को अंजाम देकर कानून व्यवस्था का मजाक उड़ा रहे हैं. और सूबे की पुलिस बेबस नजर आ रही है.