सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और गैलेक्सी Z फ्लिप 6 की आज है पहली सेल

सैमसंग ने अपने कस्टमर्स के लिए हाल ही में अपने लेटेस्ट फोल्डेबल फोन को लॉन्च किया था। आपको बता दें कि इन डिवाइस के साथ Watch 7 Watch Ultra और Galaxy Buds 3 को भी लॉन्च किया गया था। अब कंपनी इन सभी डिवाइस को सेल पर ला रही है। यहां हम आपको बताएंगे कि इस सेल के दौरान क्या ऑफर और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं।

सैमसंग ने 10 जुलाई को अपने कस्मटर्स लिए गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट को पेश किया था, जिसमें कंपनी ने कई डिवाइस लॉन्च किए थे। इसमें फोल्डेबल फोन्स, वॉन्च और बड्स को लॉन्च किया गया था। इस लिस्ट में Samsung Galaxy Z Fold 6, Galaxy Z Flip 6, Watch 7 Watch Ultra और Galaxy Buds 3 शामिल है।

अब कंपनी इस डिवाइस को सेल पर ला रही है। इस लॉन्च इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और गैलेक्सी Z फ्लिप 6 के अलावा सैमसंग गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा और गैलेक्सी वॉच 7, गैलेक्सी बड्स 3 और बड्स 3 प्रो ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) को शामिल किया गया था। कंपनी आज यानी 24 जुलाई को भारत में सेल के लिए जा रहा है।

सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड और फ्लिप 6 की कीमत

कीमत की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 के 12GB + 256GB की कीमत 1,64,999 रुपये, 12GB + 512GB मॉडल की कीमत 1,76,999 रुपये और 12GB + 1TB वेरिएंट की कीमत 2,00,999 रुपये है।
इस डिवाइस को नेवी, पिंक और सिल्वर शैडो कलर में पेश किया जाएगा। इस डिवाइस को शाम 8 बजे से सैमसंग इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
फ्लिप की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 के 12GB + 256GB की कीमत 1,09,999 रुपये और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 1,21,999 रुपये है।
यह मॉडल ब्लू, मिंट और सिल्वर शैडो कलर ऑप्शन में आता है। इस डिवाइस को भारत की वेबसाइट पर बिक्री के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है।
ऑफर्स की बात करें तो कस्टमर्स HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड की मदद से पेमेंट करके 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं।
इसके अलावा कस्टमर्स को 15,000 रुपये का इस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी मिल सकता हैं।
नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 को 13,079.33 रुपये और गैलेक्सी Z फ्लिप 6 को 8,497.37 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता हैं।
सैमसंग शॉप ऐप का उपयोग करने वाले कस्टमर्स को 2,000 रुपये तक की छूट भी मिल सकती है।

गैलेक्सी वॉच और गैलेक्सी बड्स 3 की कीमत और ऑफर्स

कीमत की बात करें तो 40mm सैमसंग गैलेक्सी वॉच 7 के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 29,999 रुपये और सेलुलर वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये तय की गई है।
इसके अलावा 44mm गैलेक्सी वॉच 7 के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 32,999 रुपये और LTE वर्जन की कीमत 36,999 रुपये तय की गई है।
40mm मॉडल को क्रीम और ग्रीन कलर के शेड में आता है, जबकि 44mm को हरे और सिल्वर रंग के वेरिएंट में पेश किया जाता है।
भारत में सैमसंग की गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा की कीमत 59,999 रुपये है और यह टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम सिल्वर और टाइटेनियम व्हाइट शेड में उपलब्ध होंगे।
बड्स की कीमत की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी बड्स 3 की कीमत 14,999 रुपये और गैलेक्सी बड्स 3 प्रो की कीमत 19,999 रुपये है। इन डिवाइस कोसिल्वर और व्हाइट कलर में पेश किया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com