सैमसंग ने अपने ग्राहकों के लिए Samsung Galaxy M35 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में लाया गया है। फोन डार्क ब्लू लाइट ब्लू और ग्रे कलर में खरीद सकते हैं। Samsung Galaxy M35 5G को कंपनी Octa-core 5G प्रोसेसर Exynos 1380 चिपसेट के साथ लेकर आई है। सैमसंग के इस फोन को अमेजन पर लिस्ट किया गया है।
सैमसंग ने अपनी पॉपुलर एम सीरीज में एक नए फोन को लॉन्च कर दिया है। जी हां, हम यहां Samsung Galaxy M35 5G की ही बात कर रहे हैं। मालूम हो कि एम सीरीज के इस फोन का लैंडिंग पेज कुछ दिन पहले ही अमेजन पर लाइव हो गया था। इतना ही नहीं, कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट को लेकर भी जानकारी दे दी थी। जैसा कि बताया गया फोन आज लॉन्च हो चुका है। इस फोन को कंपनी 6000mAh बैटरी के साथ लेकर आई है। फोन को तीन कलर ऑप्शन डार्क ब्लू, लाइट ब्लू और ग्रे में खरीद सकते हैं।
अगर आप भी एक बड़ी बैटरी फोन को खोज रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। इस आर्टिकल में आपको Samsung Galaxy M35 5G के स्पेक्स और कीमत को लेकर ही सारी डिटेल्स दे रहे हैं।
Samsung Galaxy M35 5G के स्पेक्स
प्रोसेसर- Samsung Galaxy M35 5G को कंपनी Octa-core 5G प्रोसेसर Exynos 1380 चिपसेट के साथ लेकर आई है।
डिस्प्ले- सैमसंग का नया फोन 6.6 इंच की S-AMOLED डिस्प्ले, FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ लाया गया है।
रैम और स्टोरेज- भारत में इस फोन को 6GB/8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ लाया गया है।
कैमरा- कैमरा स्पेक्स की बात करें तो फोन 50MP OIS मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ लाया गया है। फोन 13MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है।
बैटरी- Samsung Galaxy M35 5G को कंपनी 6,000mAh बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया गया है।
Samsung Galaxy M35 5G की कितनी है कीमत
Samsung Galaxy M35 5G को भारत में 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। हालांकि, फोन की खरीदारी 15,999 रुपये में करने का मौका मिलेगा। कंपनी अमेजन पर इस फोन को कम कीमत पर सेल करेगी।
अमेजन पर दी गई जानकारी के मुताबिक, फोन को अमेजन प्राइम डे सेल पर 1000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिलेगा। अमेजन प्राइम डे सेल 20-21 जुलाई को लाइव होगी।