सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल, बिहार (CSBC) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023 की परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। अधिसूचना के अनुसार परीक्षा अब 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त, 2024 को आयोजित की जाएगी।
इससे पहले, परीक्षा अक्टूबर 2023 में आयोजित की जानी थी। हालांकि, परीक्षाओं में कदाचार की रिपोर्ट के कारण परीक्षाएं अगली सूचना तक रद्द कर दी गईं थी।
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 21,391 पुलिस कांस्टेबल पदों को भरना है। अधिसूचना के अनुसार प्रत्येक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड क्रमिक रूप से जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन सुबह 9.30 बजे अपने संबंधित केंद्रों पर रिपोर्ट करना आवश्यक है।
अभ्यर्थी उपर्युक्त कार्यक्रमानुसार अपना ई-प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं:
परीक्षा तिथि | प्रवेश पत्र डाउनलोड तिथि | परीक्षा समय |
7 अगस्त, 2024 | 31 जुलाई, 2024 | दोपहर 12.00 बजे से 2.00 बजे तक |
11 अगस्त, 2024 | 4 अगस्त, 2024 | दोपहर 12.00 बजे से 2.00 बजे तक |
18 अगस्त, 2024 | 11 अगस्त, 2024 | दोपहर 12.00 बजे से 2.00 बजे तक |
21 अगस्त, 2024 | 14 अगस्त, 2024 | दोपहर 12.00 बजे से 2.00 बजे तक |
25 अगस्त, 2024 | 18 अगस्त, 2024 | दोपहर 12.00 बजे से 2.00 बजे तक |
28 अगस्त, 2024 | 21 अगस्त, 2024 | दोपहर 12.00 बजे से 2.00 बजे तक |
एडमिट कार्ड पर उल्लिखित विवरण
बिहार पुलिस 2024 एडमिट कार्ड पर निम्नलिखित विवरण इस प्रकार उल्लिखित होंगे:
उम्मीदवार का नाम
रोल नंबर/पंजीकरण संख्या
उम्मीदवार की जन्मतिथि
पिता का नाम और माता का नाम
श्रेणी एवं उपश्रेणी
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा तिथि और समय
परीक्षा केंद्र का नाम
परीक्षण केंद्र का पता
परीक्षा केंद्र कोड
परीक्षा हेतु आवश्यक निर्देश
उम्मीदवार और परीक्षा परामर्शदाता के हस्ताक्षर
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में एक अर्हता प्राप्त लिखित परीक्षा और एक शारीरिक पात्रता परीक्षा (PET) शामिल होगी। लिखित परीक्षा पास करने के लिए आवेदकों को कम से कम 30 अंक प्राप्त करने होंगे। अंतिम चयन PET में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर होगा, हालांकि शारीरिक परीक्षण के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है।
इन बातों का रखें ध्यान..
अभ्यर्थी दिनांक 15.07.2024 से पर्षद की वेबसाईट www.csbc.bih.nic.in पर अपने रजिस्ट्रेशन नम्बर अथवा आवेदन के साथ रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर तथा जन्म तिथि दर्ज करके परीक्षा की तिथि एवं परीक्षा केन्द्र के जिला की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
प्रवेश-पत्र में अभ्यर्थी का रौल नम्बर, परीक्षा केन्द्र, नाम, पिता का नाम आदि सूचनाएं अंकित रहेंगी।
एडमिट कार्ड प्रिंट आउट ले लेंगे। इसके बिना प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा, डाक द्वारा प्रवेश-पत्र नहीं भेजा जाएगा।
परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ई-प्रवेश-पत्र के साथ अपना एक वैध फोटो पहचान-पत्र जैसे- मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड अथवा आधार कार्ड भी प्रस्तुत करना होगा।
डुप्लीकेट ई-प्रवेश-पत्र जो अभ्यर्थी किसी कारणवश वेबसाइट से ई-प्रवेश-पत्र डाउनलोड नहीं कर सकें, तो वे केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के बैक हार्डिंग रोड (सचिवालय हा