ग्रेटर नोएडा के दनकौर के गांव पिपलका में नाबालिक युवती से मिलने आए एक युवक कमल (20 वर्ष) की युवती के परिजनों ने मारपीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
गांव अस्तौली के रहने वाला कमल अपने साथी जितेंद्र के साथ मंगलवार को पहले से परिचित एक नाबालिग युवती से मिलने गया था। इस दौरान युवती के पिता व गांव के कुछ अन्य लोगों ने उसको देख लिया। गुस्साए परिजनों ने जितेंद्र व कमल के साथ मारपीट कर दी। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान कमल ने दम तोड़ दिया।
एडीपीसी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि इस मामले में मृतक पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और तीनों को ही गिरफ्तार कर लिया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal