पाकिस्तानी परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ दुनिया भर में सड़क पर उतरे बलोच

पाकिस्तान और चीन के खिलाफ बलूचिस्तान के लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. अब बलोच कार्यकर्ताओं ने बलूचिस्तान में पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम और चीन की ओर से क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों का दोहन किए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है. बलोच कार्यकर्ता जर्मनी, कनाडा, अमेरिका, स्वीडन, ब्रिटेन, नीदरलैंड और नॉर्वे समेत दुनिया भर में पाकिस्तान के खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं.

पाकिस्तानी परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ दुनिया भर में सड़क पर उतरे बलोच

पाकिस्तानी सेना लंबे समय से बलूचिस्तान के लोगों पर कहर और जुल्म ढहा रही है. बलोचों की आवाज को दबाया जा रहा है और उनको कुचला जा रहा है. बलूचिस्तान की जनता पाकिस्तान से आजादी के लिए आंदोलन चला रही है. इसी कड़ी में फ्री बलूचिस्तान मूवमेंट के कार्यकर्ता जर्मनी की राजधानी बर्लिन समेत कई पश्चिमी देशों में जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. बर्लिन में प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ रैली निकाली.

View image on Twitter

View image on Twitter

Follow

ANI

 

@ANI_news

Baloch activists held anti-Pakistan protest in Germany’s Berlin, demanding removal of nuclear weapons from Balochistan.

  •  
  •  

    4747 Retweets

  •  

    9696 likes

इस दौरान बलोचों के हाथों में पाकिस्तानी विरोधी नारे लिखे बैनर थे. प्रदर्शनकारी बलूचिस्तान से पाकिस्तानी परमाणु हथियारों को हटाने की भी मांग कर रहे हैं. दरअसल, पाकिस्तान ने 28 मई 1998 में बलूचिस्तान के चघाई हिल में परमाणु परीक्षण किया था. इसकी वजह से क्षेत्र की वनस्पतियां नष्ट हो गई थीं और वन्यजीवों को भारी नुकसान हुआ था. साथ ही जहरीले परमाणु एडिएशन से क्षेत्र का वातावरण दूषित हो गया. स्थानीय लोग कई बीमारियों की चपेट में आए गए. बलोचों का कहना है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार बलूचिस्तान समेत दुनिया भर के लिए खतरा हैं.

बलोचों ने अमेरिकी सरकार से मांग की गई कि जब तक बलूचिस्तान आजाद नहीं हो जाता है, तब तक अमेरिका पाकिस्तान को मदद देना बंद करे. बलोच कार्यकर्ताओं ने कहा कि अमेरिका समेत दुनिया भर के देशों को बलोचों का समर्थन करना चाहिए. कुर्द की तरह बलोच भी सेकुलर हैं और दुनिया भर में हर तरह के आतंकवाद एवं धार्मिक कट्टरपंथ का विरोध करते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com