आरओ-एआरओ पेपर लीक: पेपर लीक गिरोह के चार राज्यों से जुड़े तार

यूपीपीएससी की समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी आरओ-एआरओ पेपर लीक मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस गिरहो के सरगना राजीव नयन मिश्र समेत 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। कई आरोपी अभी तक फरार चल रहे हैं। 

उप्र लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सेंधमारी कर जिस गिरोह ने पूरे सूबे में भूचाल ला दिया, उसके तार देश के चार अलग-अलग राज्यों से जुड़े हैं। इनमें यूपी के अलग-अलग जनपदों के साथ बिहार, मप्र व हरियाणा भी शामिल है। खास बात यह है कि गिरोह के जिन 18 सदस्यों के नाम अब तक सामने आए हैं उनमें से सात प्रयागराज के हैं।

गिरोह का सरगना राजीव नयन प्रयागराज के मेजा स्थित बरवा शुकुलपुर गांव का रहने वाला है। इसके अलावा परीक्षा वाले दिन यानी 11 फरवरी को कटरा स्थित बिशप जॉनसन गर्ल्स कॉलेज से पेपर लीक कराने वाला स्कूल मैनेजर कमलेश पाल झूंसी का रहने वाला है। जिस केंद्र व्यवस्थापक (बिशप जॉनसन गर्ल्स कॉलेज) अर्पित विनीत यशवंत की मदद से पेपर कमलेश ने लीक कराया, वह नगर के ही म्योराबाद मोहल्ले का रहने वाला है।

इसके अलावा रविवार को गिरफ्तार किया गया विशाल दुबे मेजा व संदीप पांडेय पनासा करछना का रहने वाला है। विशाल ही वह व्यक्ति है जिसने अपने पूर्व के संबंध का फायदा उठाकर प्रिंटिंग प्रेस कर्मचारी सुनील रघुवंशी को रुपयों का लालच देकर पेपर लीक करने के लिए राजी किया। जबकि संदीप भोपाल स्थित उस कोमल होटल में अभ्यर्थियों को लेकर पहुंचा जहां पेपर सॉल्व कराया और रटवाया गया। इसके अलावा इस प्रकरण में मेजा निवासी पुष्कर पांडेय और झूंसी निवासी कामेश्वर मौर्य की भी तलाश की जा रही है।

पेपर निकालने वाला मप्र तो सॉल्वर बिहार का

गिरोह में यूपी के अलावा बिहार, मप्र व हरियाणा के सदस्य भी शामिल हैं। गौरतलब है कि प्रिंटिंग प्रेस से प्रश्नपत्र बाहर निकालने वाला सुनील भोपाल मप्र का रहने वाला है। इसी तरह पेपर सॉल्व करने के साथ साथ योजना बनाने वाला सुभाष प्रकाश मुधबनी, बिहार का रहने वाला है। पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका विक्रम पहल हरियाणा का रहने वाला है।

पूर्व में जेल भेजे जा चुके

1-राजीव नयन मिश्रा उर्फ राहुल पुत्र दीनानाथ मिश्रा निवासी बरवा शुकुलपुर थाना मेजा

जनपद प्रयागराज

2-सौरभ शुक्ला पुत्र प्रदीप कुमार शुक्ला निवासी एल-1/75 सेक्टर एफ थाना आशियाना

जनपद लखनऊ मूल पता शिवचरन का पुरवा मजरा नरियॉंवा थाना महेशगंज जनपद

प्रतापगढ़।

3-अरुण कुमार सिंह पुत्र फतेहबहादुर सिंह निवासी खरगापुर प्लॉट नं. 246 एबी थाना

गोमतीनगर विस्तार जनपद लखनऊ मूल पता गोपालपुर थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़।

4-डॉ. शरद सिंह पटेल पुत्र नंदलाल सिंह पटेल निवासी कैलाहट थाना चुनार जनपद

मिर्जापुर हाल पता- फ्लैट नं 905 लवनेस्ट अपार्टमेंट वृंदावन जनपद लखनऊ।

5-अमित सिंह पुत्र शिवभूषण सिंह निवासी डी-21/73 इंदिरानगर थाना गाजीपुर जनपद

लखनऊ मूल पता पांडे चौरा पूरे वैश्यपुरवा थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा।

6-अर्पित विनीत यशवंत पुत्र सुशील कुमार यशवंत निवासी 54/148बी म्योराबाद थाना

कैंट जनपद प्रयागराज।

7-अभिषेक शुक्ला पुत्र संदीप शुक्ला निवासी 232/30 मक्का बाग राजा बाजार चौक लखनऊ।

8-कमलेश कुमार पाल उर्फ केके पुत्र राम दुलार पाल निवासी चकचुरावन कमलदीपुर थाना

झूंसी जनपद प्रयागराज।

9-रवि अत्री पुत्र गोरख सिंह निवासी नीमका जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर ।

10-विक्रम पहल पुत्र कंवर सिंह निवासी बराह खुर्द थाना कोतवाली जींद जनपद जींद, हरियाणा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com