केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस के विलय को लेकर शुरुआती जांच दर्ज की है। इस संबंध में एजंसी ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय और एयर इंडिया के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। यह मामला उस समय का है जब एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस के विलय की कार्यवाही चल रही थी।
इस विलय से 1,000 करोड़ का नुकसान हुआ था। इसके अलावा 111 एयरक्राफ्ट्स की खरीद में अनियमितता को लेकर सीबीआई ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी, 420 (धोखाधड़ी) व पीसी एक्ट के तहत मुकदमा किया है। इन अनियमितताओं के संबंध में तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।