रोडवेज की 6 बसें सीज-जानें कितने कर्मचारियों पर जुर्माना भी लगा

गोरखपुर रेलवे बस स्टैंड के सामने लग रहे जाम का संज्ञान लेकर शनिवार को अफसर मौके पर पहुंचे। उन्होंने सड़क पर खड़ीं बसों को हटाकर रोडवेज परिसर में खड़ा करवा दिया। पुलिस ने यातायात बाधित कर सवारी भर रहीं छह बसों को कैंट थाने लाकर सीज कर दिया।

परिवहन विभाग ने 11 बसों के ड्राइवरों व कंडक्टरों पर एक-एक हजार का जुर्माना लगाया। निगरानी के लिए लगाए गए दो कर्मचारियों को भी नोटिस दिया गया है।

एआरएम ने खुद भी मौके का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश देते हुए सड़कों से बसों को हटवाया। सड़क पर बस मिलने पर 11 बसों के ड्राइवरों व कंडक्टरों पर परिवहन विभाग ने एक-एक हजार का जुर्माना लगाया। पुलिस भी सक्रियता दिखाते हुए दिनभर सड़काें पर डटी रही।

रोडवेज के सामने बसों के खड़े होने से आने-जाने वाले यात्रियाें व लोगों को जाम से काफी परेशानी होती है। इसके लिए परिवहन विभाग ने निगरानी के लिए दो कर्मचारी राजाराम सिंह व रमेश कुमार को लगाया गया है। कई पार्किंग कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं। बावजूद इसके सड़कों पर बसों के खड़े होने से राहगीरों को जाम झेलना पड़ता था।

क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन विभाग लव कुमार सिंह ने बताया कि कुछ कर्मचारियाें की लापरवाही के कारण जाम लगता था। बसों को रोडवेज परिसर में खड़ा कर दिया गया है। दो कर्मचारियों को इस कार्य के लिए लगाया गया है। उन्हें नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

20 अन्य वाहनों का भी चालान
 रेलवे बस स्टेशन रोड पर वाहन खड़ा कर सवारी भर रहे 20 अन्य वाहनों का भी चालान किया गया है। एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन कर सवारी उतारने व चढ़ाने के लिए निर्धारित स्थान पर वाहन खड़ा न करके सड़क पर गाड़ी खड़े करते पाए गए।

रोड के दोनों तरफ आवागमन अवरूद्ध होने पर कार्रवाई की गई है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com