उनका कार्यकाल 31 मई 2024 को पूरा हो रहा था, जिसे अगस्त 2024 तक बढ़ा दिया गया है।
गृह मंत्रालय ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार का कार्यकाल तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया है। उनका कार्यकाल 31 मई 2024 को पूरा हो रहा था, जिसे अगस्त 2024 तक बढ़ा दिया गया है। इससे पहले भी श्री कुमार का कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ाया गया था। पिछले विस्तार का दिल्ली सरकार ने विरोध किया था।
नरेश कुमार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दूसरी बार सेवा विस्तार दिया है। इससे पहले नरेश कुमार नवंबर 2023 में रिटायर होने वाले थे, लेकिन केंद्र सरकार ने 6 महीने का सेवा विस्तार दिया था।
दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आदेश में कहा है कि नरेश कुमार का सेवा विस्तार एक जून से 31 अगस्त तक, तीन महीने के लिए प्रभावी रहेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal