आगरा और मथुरा के बीच बाद से बरेली तक एनएचएआई का 228 किमी का प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट पर 4 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस एक्सप्रेस वे के बनने से बाद से बरेली तक का सफर चार घंटे का ही रह जाएगा।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया मथुरा के बाद से बरेली तक एक्सप्रेस-वे बना रहा है। ये 2027 तक बनकर तैयार हो जाएगा। इससे लोगों को बरेली तक जाना आसान हो जाएगा और 4 घंटे में आगरा-मथुरा से बरेली तक पहुंचा जा सकेगा।
एनएचएआई के परियोजना निदेशक संजय वर्मा ने बताया कि मथुरा और आगरा के बीच बाद से बरेली तक करीब 228 किमी का एक्सप्रेस-वे बन रहा है। इसकी लागत करीब 4 हजार करोड़ रुपये है। इसमें फ्लाईओवर भी बनेंगे।
प्रोजेक्ट 2027 तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसमें से 66 किमी का एक्सप्रेस-वे एनएचएआई आगरा परिक्षेत्र में बना रहा है। इसका निर्माण चल रहा है। फ्लाईओवर का निर्माण अगस्त तक पूरा हो जाएगा। इसके बनने से आगरा-मथुरा से बरेली तक सीधे कनेक्टिविटी हो जाएगी। इससे आसानी से बरेली आ-जा सकेंगे।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
