अमेरिकी गायिका केटी पेरी ने मैनचेस्टर में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों को लंदन में अपने कॉन्सर्ट के दौरान श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कॉन्सर्ट रोककर पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। ‘बिलबोर्ड डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, पेरी ने वॉटर रैट्स स्थल में मौजूद दर्शकों से कहा कि यह सप्ताह यहां कितना मुश्किलभरा रहा।
उन्होंने कहा, “यह आपके लिए मुश्किलभरा रहा, मुझे पता है, यह मेरे लिए भी मुश्किलभरा रहा, क्योंकि हम सभी संगीत से प्यार करते हैं.. यह बेहद डरावना था।”
उन्होंने कहा, “आप जो भी मदद कर सकते हैं, आपको करनी चाहिए। अगर आप कुछ नहीं कर सकते हैं तो भी ठीक है, लेकिन आपको उन्हें (आतंकवादियों को) जीतने नहीं देना है।”
पेरी ने इसके बाद मैनचेस्टर हमले में जान गंवाने वालों के लिए कुछ क्षण का मौन भी रखा। इस हमले में 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 59 अन्य घायल हो गए।