कुछ दिन पहले स्मार्टफोन मेकर एचएमडी ने HMD Pulse नाम से यूरोप में एक फोन लॉन्च किया था। अब इस फोन को उन्हीं स्पेसिफिकेशन्स के साथ भारत में लाया जा रहा है। लेकिन यहां इसका नाम एचएमडी पल्स की बजाय HMD Arrow होगा। चुंकि फोन दूसरे नाम के साथ यूरोपीय बाजार में उपलब्ध है तो इसके स्पेसिफिकेशन्स भी पता है।
एचएमडी ने कुछ दिन पहले ही #HMDNameOurSmartphone कॉन्टेस्ट लॉन्च किया था। इसमें भारतीय यूजर्स से अपने अपकमिंग स्मार्टफोन का नाम बताने को कहा गया था। अब कंपनी ने इस फोन को ऑफिशियल टीज कर दिया है।
इस फोन का नाम HMD Arrow तय किया गया है। HMD ने आगामी स्मार्टफोन के नाम का खुलासा किया जिसे वे भारत में HMD एरो के रूप में पेश करेंगे। वहीं, भारतीय यूजर्स ने इंधुमानॉइड, मनभा, नारुतो, ब्रह्मोस जैसे नाम सुझाए थे, लेकिन आगामी फोन के लिए एरो नाम चुना गया है।
HMD Arrow कब होगा लॉन्च
कुछ दिन पहले स्मार्टफोन मेकर एचएमडी ने HMD Pulse नाम से यूरोप में एक फोन लॉन्च किया था। अब इस फोन को उन्हीं स्पेसिफिकेशन्स के साथ भारत में लाया जा रहा है। लेकिन, यहां इसका नाम एचएमडी पल्स की बजाय HMD Arrow होगा। चुंकि, फोन दूसरे नाम के साथ यूरोपीय बाजार में उपलब्ध है तो इसके स्पेसिफिकेशन्स भी पता है। स्पेक्स के आधार पर संकेत मिलता है कि यह एक एंट्री लेवल फोन होगा।
HMD Pulse के स्पेसिफिकेशन
एंट्री लेवल स्मार्टफोन में 6.65 इंच की IPS पैनल वाली डिस्प्ले दी जाएगी, जो 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। यह डिस्प्ले पंच होल नॉच के साथ पेश की जाएगी।
इसमें 4जीबी/6जीबी रैम के साथ 64GB जीबी स्टोरेज मिलती है। फोन में परफॉर्मेंस के लिए Unisoc T606 चिपसेट लगाया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें OIS ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फोन में 10 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh बैटरी पावर देने के लिए दी गई है। इसमें 3.5 एमएम हेडफोन जैक भी दिया जाता है।