देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े आईसीआईसीआई बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी :सीईओ: चंदा कोचर को 2016-17 में कुल 7.85 करोड़ रुपये का वेतन पैकेज मिला। यह एक साल पहले की तुलना में 64 प्रतिशत अधिक है। दैनिक आधार पर गणना की जाए तो कोचर को प्रतिदिन 2.18 लाख रुपये का वेतन मिला। बैंक की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक एवं सीईओ कोचर का मूल वेतन समाप्त वित्त वर्ष में इससे पिछले साल की तुलना में 15 प्रतिशत बढ़कर 2.67 करोड़ रुपये हो गया।
साल के दौरान बैंक ने उन्हें 2.2 करोड़ रुपये का प्रदर्शन बोनस भी दिया। हालांकि, वित्त वर्ष 2015-16 में कमजोर वित्तीय स्थिति के मद्देनजर बैंक ने प्रदर्शन प्रोत्साहन नहीं दिया था। वर्ष 2015-16 में कंपनी को कोचर की कुल लागत 4.79 करोड़ रुपये बैठी थी। उनका मूल वेतन 2.32 करोड़ रुपये था। कोचर के कुल वेतन पैकेज में भत्ते और सेवानिवृत्ति लाभ भी शामिल हैं। उन्हें भत्ते के रूप में रहने की सुविधा, गैस, बिजली, पानी, सजावट, क्लब फीस, समूह बीमा, कार और आवास पर टेलीफोन, प्रतिपूर्ति, एलटीसी और भविष्य निधि जमा की सुविधा मिलती है।