नई दिल्ली। इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मोदी बता रहे हैं कि वह मुसलमानों की टोपी आखिर क्यों नहीं पहनते। दरअसल पीएम मोदी का ये वीडियो इंडिया टीवी के प्रोग्राम आप की अदालत का है। जिसमें शो के एंकर रजत शर्मा उनसे के सवाल पर मोदी ये जवाब देते हैं।
उमर अबदुल्ला ने आप पर आरोप लगाया था
इस वीडियों में रजत शर्मा ने नरेंद्र मोदी से कहा कि उमर अबदुल्ला ने आप पर आरोप लगाया है कि आप पंजाब जाते हैं तो पगड़ी पहन लेते हैं..असम जाते हैं तो वहां की वेशभूषा अपना लेते हैं लेकिन जब एक बार आपको इमाम ने मुसलमानों वाली टोपी पहनानी चाही तो आपने इनकार कर दिया। रजत शर्मा के इस सवाल पर मोदी ने कहा कि मैंने कभी महात्मा गांधी या पंडित नेहरू को इस तरह की टोपी पहने नहीं देखा है। मेरा काम सभी संप्रदायों का सम्मान करना लेकिन मेरी जो परंपरा है उसे मुझे जीना है।
पीएम मोदी ने कहा मुझे लगता है कि टोपी पहनकर लोगों को धोखा देना एक बड़ा पाप है। जो मैं नहीं करना चाहता। बता दें कि ये वीडियो 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले का है। पीएम मोदी के बयान का ये वीडियो मोदी फॉलोवर्स नाम के फेसबुक पेज से शेयर किया गया है। जिसकों अब तक हजारों लोग लाइक और शेयर कर चुके हैं।