सरकारी गैस सेवा प्रदाता कंपनी गेल इंडिया (गेल) की मार्च में खत्म हुई तिमाही में मुनाफे में 69 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह 260 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 832 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद नतीजों की जानकारी दी, जिसके बाद मंगलवार को गेल के शेयरों में 4.22 फीसदी की गिरावट देखी गई और सुबह 11.10 मिनट पर कंपनी के शेयर 374.65 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की आय 16 फीसदी बढ़कर 13,674 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही में यह 11,602.40 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के पेट्रोकेमिकल कारोबार से प्राप्त होनेवाले राजस्व में 57 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 1,766 करोड़ रुपये रही और प्राकृतिक गैस के विपणन के कारोबार में 12.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 10,370.56 करोड़ रुपये रही।