पहली अप्रैल से टोल से गुजरना 5 से 20 रुपये होगा महंगा

एक अप्रैल से वाहन लेकर टोल से गुजरने पर चालकों को अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। इस तिथि से टोल टैक्स रेट में 5 से 20 रुपये की बढ़ोतरी होगी। 31 मार्च की रात 12 बजे के बाद से बढ़े हुए टोल टैक्स रेट लागू हो जाएंगे।

हिसार में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के 5 टोल टैक्स हैं, जिनमें रामायण, लाधड़ी, बाडो पट्टी, चौधरीवास व बास टोल टैक्स शामिल है। एनएचएआई के टोल अधिकारी पुनीत वर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार संचालन खर्च का आकलन किया जाता है, जिसके आधार पर हर साल टोल के रेट की समीक्षा होती है। एक अप्रैल से नए रेट लागू किए जाते हैं।

मासिक पास की भी सुविधा
पुनीत वर्मा के मुताबिक एनएचएआई के नियमों के अनुसार स्थानीय निवासियों के लिए 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांव, कॉलोनी व सेक्टर को पास जारी किए जाते हैं। अभी तक इसके लिए 330 रुपये देकर एक माह का पास जारी किया जाता था। मगर, अब इसके लिए 340 रुपये चुकाने होंगे।

इसके लिए संबंधित टोल के मैनेजर से संपर्क किया जा सकता है। यह सुविधा सिर्फ गैर व्यावसायिक वाहनों के लिए उपलब्ध है। आधार कार्ड व वाहन की आरसी की जांच के बाद यह मासिक पास जारी किया जाता है।

लांधड़ी टोल
वाहन-पुराना रेट-नया रेट
कार-90-95
हल्के व्यावसायिक वाहन-150-150
ट्रक व बस-310-320-
तीन एक्सल व्यावसायिक वाहन-340-350
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-490-500
ओवरसाइज्ड-595-610

रामायण टोल टोल
वाहन-पुराना रेट-नया रेट
कार-90-95
हल्के व्यावसायिक वाहन-150-150
ट्रक व बस-310-315
तीन एक्सल व्यावसायिक वाहन-335-345
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-485-495
ओवरसाइज्ड-590-605

बाडो पट्टी टोल
वाहन-पुराना रेट-नया रेट
कार-120-120
हल्के व्यावसायिक वाहन-190-195
ट्रक व बस-400-410
तीन एक्सल व्यावसायिक वाहन-440-450
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-630-645
ओवरसाइज्ड-765-785

चौधरीवास टोल
वाहन-पुराना रेट-नया रेट
कार-70-70
हल्के व्यावसायिक वाहन-110-115
ट्रक व बस-235-240
तीन एक्सल व्यावसायिक वाहन-255-260
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-365-375
ओवरसाइज्ड-445-455

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com