रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा अभद्र टिप्पणी मामले में बृहस्पतिवार को मुरादाबाद कोर्ट में अपने बयान दर्ज करवा सकती हैं। इस केस में सपा नेता आजम खां, मुरादाबाद सांसद एसटी हसन समेत अन्य आरोपी है। आरोप है कि एक कार्यक्रम के दौरान जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की गई थी।
अभद्र टिप्पणी मामले में अभिनेत्री एवं रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा अपने बयान दर्ज कराने बृहस्पतिवार को कोर्ट में पेश हो सकती हैं। 2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद कटघर क्षेत्र के मुस्लिम डिग्री कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में रामपुर के पूर्व सांसद आजम खां, मुरादाबाद के सपा सांसद डॉ. एसटी हसन समेत अन्य सपा नेता शामिल हुए थे।
आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान रामपुर की पूर्व सांसद एवं अभिनेत्री जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। इस मामले में रामपुर निवासी मुस्तफा हुसैन ने आजम खां, डॉ. एसटी हसन, अब्दुल्ला आजम, फिरोज खां, आयोजक मोहम्मद आरिफ, रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर खां के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था।
मामले की सुनवाई लघुवाद न्यायाधीश एमपी सिंह की अदालत में की जा रही है। इस मामले में जयाप्रदा को कोर्ट में हाजिर होकर अपने बयान दर्ज कराने हैं। कोर्ट में हाजिर न होने के कारण अदालत ने जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।
बृहस्पतिवार को इस मामले में सुनवाई होनी है। जयाप्रदा बयान दर्ज कराने के लिए बृहस्पतिवार को कोर्ट में हाजिर हो सकती हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal