नर्इ दिल्ली। देश में दो महीने बाद होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अब अलग- अलग पार्टियों के उम्मीदवारों के नाम सामने आने शुरू हो गए हैं। कांग्रेस की ओर से जहां तक शरद यादव का नाम फाइनल माना जा रहा है तो वहीं केंद्र की मोदी सरकार ने भी अपने कैंडिडेट के नाम का इशारा कर दिया है।
दरअसल राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। वहीं दूसरी ओर बताया ये भी जा रहा है, कि नीतीश के इस ऐलान के बाद पीएम मोदी भी उनका साथ देने को तैयार हो गए हैं। दरअसल नीतीश ने मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दोबारा राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने के लिए उनका नाम आगे कर दिया है।
आपको बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव का वोट गणित एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में होने के बावजूद विपक्ष की रणनीति 2019 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सरकार को कड़ी चुनौती पेश करने की थी। लेकिन नीतीश ने प्रणब का नाम आगे कर विपक्ष के बाकी दलों की रणनीति बिगाड़ दी है।