इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ से 10 लोगों की मौत

 इंडोनेशिया में बाढ़ और भूस्खलन से 10 लोगों की मौत हो गई और कई लापता हैं। स्थानीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख डोनी युसरीजल ने कहा कि शुक्रवार देर रात कई टन मिट्टी चट्टानें और उखड़े हुए पेड़ एक पहाड़ से लुढ़ककर एक नदी तक पहुंच गए। इसके बाद कई तट टूट गए और पश्चिम सुमात्रा प्रांत के पेसिसिर सेलाटन जिले में पहाड़ी गांवों में बाढ़ आ गई।

इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर मूसलाधार बारिश के कारण अचानक बाढ़ और भूस्खलन हो गया। घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य लापता हो गए। स्थानीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख डोनी युसरीजल ने कहा कि शुक्रवार देर रात कई टन मिट्टी, चट्टानें और उखड़े हुए पेड़ एक पहाड़ से लुढ़ककर एक नदी तक पहुंच गए।

पहाड़ी गांवों में बाढ़

इसके बाद कई तट टूट गए और पश्चिम सुमात्रा प्रांत के पेसिसिर सेलाटन जिले में पहाड़ी गांवों में बाढ़ आ गई। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता युसरीजल ने कहा कि बचावकर्मियों ने सबसे अधिक प्रभावित गांव कोतो XI तारुसान में सात शव निकाले और पड़ोसी गांवों में तीन अन्य शव बरामद किए। दस लोग अभी भी लापता हैं।

46000 लोग अस्थायी सरकारी आश्रय में जाने को मजबूर 

आपदा प्रबंधन के अनुसार, बाढ़ और भूस्खलन के कारण 14 घर दब गए, जबकि 20,000 घरों की छत तक पानी भर गया, जिससे 46,000 लोगों को अस्थायी सरकारी आश्रय में जाने को मजबूर होना पड़ा। 

युसरीजल ने कहा, “मृतकों और लापता लोगों के लिए राहत प्रयासों में बिजली, कीचड़ और मलबे से ढकी सड़कें अवरुद्ध पैदा कर रही हैं।।”

इंडोनेशिया में भारी बारिश के कारण बार-बार भूस्खलन और अचानक बाढ़ आती है, जहां लाखों लोग पहाड़ी इलाकों में या मैदानों के पास रहते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com