मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर सरकार की अब तक की सफलता-असफलता पर सवाल-जवाब के लिए ‘आजतक एडिटर्स राउंड टेबल’ का आयोजन किया जा रहा है. ये कार्यक्रम आज नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है. जिसमें बीजेपी अध्यक्ष और मोदी सरकार के मंत्री हिस्सा ले रहे हैं.
केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती
-2014 के लोकसभा चुनाव में गंगा मुद्दा नहीं थी, वो हमारे घोषणा पत्र में जरूर थी.
-गंगा मुद्दा तब बनी जब वाराणसी पहुंचकर मोदी जी ने कहा कि मुझे गंगा मां ने बुलाया है.
-गंगा की सफाई को लेकर हम टाइमलाइन पर चल रहे हैं, गंगा की अविरलता में 7 साल लगेंगे, जबकि निर्मलता अगले साल अक्टूबर तक हो जाएगी.
-मैं किसी के दबाव में नहीं आने वाली, जब तक पूरी संतुष्टि नहीं होगी चवन्नी खर्च नहीं करूंगी.
-कांग्रेस के कहने पर इस्तीफा नहीं दूंगी.
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया
-मैं कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं और जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसका निर्वाहन करूंगा.
-मैं नहीं मानता की चुनाव में मोदी की सफलता की वजह राहुल गांधी का विफल होना थी.
-राहुल गांधी में पार्टी और देश का नेतृत्व करने की पूरी क्षमताएं.
-कांग्रेस की सोच और विचारधारा हरएक व्यक्ति की, न कि किसी जाति या धर्म की.
-मोदी सरकार पाक को लेकर साड़ी और शॉल की डिप्लोमेरी कर रही है.
-चीन भारत को चारों तरफ से घेर रहा है लेकिन मोदी सरकार बेबस है.
-रोजगार के अवसरों पर मोदी सरकार विफल, दो करोड़ नौकरियों का वायदा था लेकिन पैदा हुईं सिर्फ एक लाख.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
-नीतीश कुमार की बेवजह निंदा क्यों करें.
-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार तय नहीं हुआ है.
-आडवाणी के नाम पर जवाब देने से बचे अमित शाह.
-रजनीकांत चाहें तो राजनीति में आएं.
-हम हर अच्छे व्यक्ति का बीजेपी में स्वागत करते हैं.
-रजनीकांत जी से मेरी बातचीत नहीं हुई.
-जो पार्टी EVM पर सवाल उठा रहे हैं, वो इसी मशीन से चुनाव जीते हैं.
-हमारी पार्टी के सिद्धांतों में कोई फर्क नहीं आया.
-परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण से बीजेपी ने देश को मुक्ति दिलाई.
-भागवत जी ने राष्ट्रपति पद को लेकर खुद स्पष्ट कर दिया.
-सबूत के आधार पर नेताओं पर कार्रवाई हुई.
-ओडिशा, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में परिवर्तन होगा.
-ममता बनर्जी को बंगाल में मेरी एंट्री से परेशानी है.
-मैं बार-बार बंगाल जाऊंगा और वहां हमारी सरकार बनेगी.
-गंगा सफाई पर उत्तराखंड और यूपी सरकार मिलकर अच्छा काम करेंगी.
-मोदी सरकार ने नक्सलवाद को खत्म करने के लिए सफल लड़ाई लड़ी है.
-नक्सल समस्या काफी कम हुई है.
-नक्सलियों से लड़ाई का टारगेट तय नहीं किया जा सकता.
-पाकिस्तान ने रिश्ते बेहतर करने के लिए पीएम मोदी ने बहुत प्रयास किए.
-सीमा और सम्मान के बाद पड़ोसियों के अच्छे रिश्ते चाहते हैं.
-‘ऑपरेशन हुर्रियत’ के लिए आजतक को बधाई.