बहुचर्चित शीना बोरा हत्या मामले में शीना के भाई मिखाइल बोरा ने अपनी संलिप्तता से इंकार करते हुए कहा कि उसने अपनी बहन की हत्या नहीं की है। मिखाइल ने एक टीवी चैनल से बातचीत में मंगलवार को कहा कि शीना हत्या मामले से उसका कोई संबंध नहीं है।
मिखाइल ने कहा, ‘अगर इस मामले से मेरा कोई संबंध होगा तो मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) मुझे गिरफ्तार करेगी।’ मिखाइल ने कहा, ‘हर कोई जानता है कि इंद्राणी झूठी है। वह उन लोगों में से है जो अपने बच्चों के बारे में ही झूठ बोलते हैं। वह शीना और मुझे अपना भाई-बहन बताती थी।’ उसने अपने पूर्व के आरोपों को दोहराया कि इंद्राणी ने उसकी हत्या का भी षडयंत्र रचा था।
गौरतलब है कि इन दिनों मुंबई में न्यायिक हिरासत में कैद इंद्राणी ने अपने पति पीटर मुखर्जी के समक्ष मिखाइल पर शीना की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा था कि उसने (इंद्राणी) केवल शव को ठिकाने लगाने में सहायता की थी।