पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इससे अभ्यर्थियों को काफी राहत मिलेगी।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए पूर्वोत्तर रेलवे 17 और 18 को परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाएगा। वाराणसी सिटी-गोरखपुर और बनारस-छपरा के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा। 05129/05130 गोरखपुर-वाराणसी सिटी व 05125/05126 छपरा-बनारस स्पेशल ट्रेन है।
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 05129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी 17 व 18 फरवरी गोरखपुर से दोपहर 1.50 बजे खुलेगी, सारनाथ से 7.37 बजे छूटेगी और वाराणसी सिटी रात 8. बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर ट्रेन 17 व 18 फरवरी को वाराणसी सिटी से रात 11.30 बजे छूटेगी और सुबह गोरखपुर 5.30 बजे पहुंचेगी। उधर,
05125 छपरा-बनारस 17 फरवरी को छपरा से रात 10.30 बजे खुलेगी और वाराणसी सिटी, कैंट होकर सुबह 5:30 बजे बनारस पहुंचेगी। वापसी यात्रा में ट्रेन 05126 बनारस-छपरा बनारस से 2:30 बजे छूटेगी और रात 9 बजे छपरा पहुंचेगी।