चुनाव के लिए कांग्रेस तैयार: लिस्ट जारी कर 4 कमेटियों में बनाए 51 नए सदस्य

चंडीगढ़ : लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा कांग्रेस ने कमर कस ली है। कांग्रेस हाईकमान की तरफ से हरियाणा में गठित की गई कमेटियों का विस्तार किया गया है। 4 कमेटियों में 51 नए नेताओं को बतौर सदस्य शामिल किया है। प्रदेश इलेक्शन कमेटी, राजनीतिक मामलों की कमेटी, अनुशासन समिति और चुनाव घोषणापत्र कमेटी में पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा समर्थित नेताओं का दबदबा था। शुक्रवार को जारी हुई दूसरी लिस्ट में SRK यानी कुमारी सैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला व किरण चौधरी समर्थित नेताओं को भी अब इन कमेटियों में शामिल किया गया है।

बताया जा रहा है कि यह लिस्ट कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल की तरफ से जारी की गई है। इस लिस्ट में प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान अध्यक्षा में बनी इलेक्शन कमेटी में 12 और नेताओं को बतौर सदस्य शामिल किया है। पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन बिश्नोई, पूर्व डिप्टी स्पीकर अकरम खान, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष रामकिशन गुर्जर, अत्तर सिंह सैनी, डॉ. अजय चौधरी, हरिओम कौशिक, राकेश तंवर, परमवीर टोहाना, आनंद सिंह दांगी, धर्मबीर कोलेखां, रघुबीर भारद्वाज व रमेश सैनी को सदस्य बनाया है।

राजनीतिक मामलों की समिति में 21 नए नाम

इस लिस्ट में शामिल पूर्व CPS शारदा राठौर, आनंद सिंह दांगी सहित कई ऐसे नाम भी हैं, जिनकी गिनती भी पूर्व सीएम हुड्‌डा समर्थकों में होती है। इस कमेटी में सैलजा, सुरजेवाला व किरण पहले से हैं। इसी तरह से प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया की चेयरमैनी में बनी राजनीतिक मामलों की समिति में 21 नए सदस्य शामिल किए हैं। जबकि कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी इस कमेटी में भी पहले से शामिल है। नए नामों में चंद्रमोहन बिश्नोई, अकरम खान, शैली चौधरी, अत्तर सिंह सैनी, डॉ. अजय चौधरी, शमेशर सिंह गोगी, परमवीर टोहाना, आनंद सिंह दांगी, अनिरुद्ध चौधरी, सतेंद्र मोर, नाहर सिंह संधू, अनंत दहिया, जगदीश मंडोलीवाला, स. अमन चीमा, अनिल सैनी एडवोकेट, कंवरदीप सैनी, बलजीत कौशिक, पंकज पुनिया, कुलबीर सोहल, सुभाष बतरा व अनिल सैनी को भी राजनीतिक मामलों की कमेटी में बतौर सदस्य शामिल किया गया है।

घोषणा पत्र कमेटी में 17 नए नेताओं को मिली जगह

वहीं झज्जर से विधायक एवं पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल की अध्यक्षता में बनाई गई चुनावी घोषणा-पत्र कमेटी में कांग्रेस ने 17 नए नेताओं को जगह दी है। बलवान दौलतपुरिया, रेणु बाला, रोहित जैन, निशा जोगेंद्र नाल, ओमवीर पंवार, अशोक मलिक, नरेश ढांडा, इब्राहिम इंजीनियर, मास्टर रिषीपाल, दिलबाग ढांडा, सतबीर जांगड़ा, सलिका खुराना, पूर्व सीपीएस शारदा राठौर, राजेंद्र सूरा, एडवोकेट चंद्र प्रकाश, प्रो. कृष्ण चंद व करमजीत कौर को सदस्य बनाया है। पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता वाली अनुशासन समिति में कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश गुप्ता को बतौर सदस्य शामिल किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com