दो बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को आईपीएल-10 के फाइनल का टिकट मिल चुका है. 21 मई को उसका मुकाबला राइजिंग पुणे सुपर जायंट से होगा. यानी दो पड़ोसी शहरों में खिताबी टक्कर होगी. आईपीएल के इतिहास में ऐसा दूसरी बार होगा, जब दो पड़ोसी शहर फाइनल में आमने-सामने होंगे. इससे पहले 2011 में चेन्नई और बेंगलुरू में फाइनल हो चुका है. जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को मात दी थी.
चौथी बार फाइनल में मुंबई, तीनों बार चेन्नई से भिड़ंत
मुंबई की टीम चौथी बार आईपीएल की फाइनल में पहुंची है. फाइनल में अब तक हर बार उसका सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से किंग्स से हुआ. पहली बार किसी दूसरी टीम से उसकी खिताबी भिड़ंत होगी. इस बार उसका पड़ोसी शहर पुणे प्रतिद्वंद्वी होगा.
1. 2010 फाइनल : चेन्नई-मुंबई, चेन्नई 22 रनों से जीती
2. 2013 फाइनल : मुंबई-चेन्नई, मुंबई 23 रनों से जीती
3. 2015 फाइनल : मुंबई-चेन्नई, मुंबई 41रनों से जीती
4. 2017 फाइनल : मुंबई-पुणे
मुंबई इंडियंस की ओर से रोहित शर्मा बने पहले तीन हजारी
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अब अपनी टीम की ओर से तीन हजार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ क्वालिफायर-2 में 26 रनों की पारी के दौरान उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की.
टॉप-4 मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज
1. रोहित शर्मा (2011-2017), 113 मैच, 3013 रन, 33.47 औसत, 109*बेस्ट
2. अंबति रायुडू (2010-2017), 113 मैच, 2404 रन, 27.31 औसत, 81* बेस्ट
3. के. पोलार्ड (2010-2017), 122 मैच, 2336 रन, 29.20 औसत, 78* बेस्ट
4. सचिन तेंदुलकर (2008-2013), 78 मैच, 2334 रन, 24.83 औसत, 100* बेस्ट
कोलकाता के खिलाप क्वालिफायर-2 में जसप्रीत बुमराह ने 3 ओवर में एक मेडन फेंका और 7 रन देकर 3 विकेट चटकाए.