यूक्रेन के ड्रोन हमले में रूस की रिफानरी में आग लग गई। हालांकि शनिवार को आग बुझा दी गई। वोल्गोग्राड के गवर्नर एंड्री बोचारोव ने स्थानीय प्रशासन के टेलीग्राम चैनल को बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
उन्होंने कहा, ड्रोन के गिरने से वोल्गोग्राड तेल रिफाइनरी में आग लग गई। अग्निशमन और बचाव कर्मी आग बुझाने में जुट गए। कोई हताहत नहीं हुआ है। तेल उत्पादक कंपनी लुकोइल, जो रिफाइनरी की मालिक है ने बाद में कहा कि आग बुझ गई है। संयंत्र सामान्य रूप से काम कर रहा है।
स्वतंत्र रूसी समाचार रिपोर्टों के अनुसार शनिवार को मास्को में विरोध प्रदर्शन के दौरान 20 पत्रकारों को हिरासत में लिया गया। रूसी सैनिकों को यूक्रेन से लड़ने के लिए भेजे जाने के खिलाफ इन सैनिकों की पत्नियां प्रदर्शन कर रही हैं।
रूसी सैनिकों की पत्नियों और अन्य रिश्तेदारों ने यूक्रेन सीमा से सैनिकों की वापसी का आह्वान किया है। लुहांस्क में बेकरी पर यूक्रेन के हमले में शनिवार को आठ लोगों की मौत हुई, वहीं 10 अन्य घायल हुए हैं।