भारत और ओमान ने बुधवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जो सैन्य उपकरणों की खरीद सहित रक्षा क्षेत्र के नए क्षेत्रों में सहयोग का आधार बनेगा। मस्कट में भारत-ओमान संयुक्त सैन्य सहयोग समिति (जेएमसीसी) की बैठक में समझौता ज्ञापन (एमओयू) को मंजूरी दी गई।
भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने किया
इस बातचीत में दोनों पक्षों ने अपने रक्षा सहयोग की व्यापक समीक्षा की और अपने साझा रणनीतिक हितों के अनुरूप इसे बढ़ावा देने के तरीकों को खोजने का प्रयास किया। बैठक में दोनों पक्षों ने विशेष रूप से रक्षा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में संभावित सहयोग पर ध्यान केंद्रित किया। वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने किया।
सूचनाओं को साझा करने इत्यादि पर हुई चर्चा
इसमें आतंकियों द्वारा लाल सागर में मालवाहक जहाजों को निशाना बनाने से उत्पन्न सुरक्षा ¨चताओं सहित पश्चिम एशिया की समग्र स्थिति पर चर्चा हुई। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि दोनों पक्षों ने भारत और ओमान के बीच मजबूत रक्षा सहयोग की समीक्षा और सराहना की। इसमें कहा गया है कि बैठक में प्रशिक्षण, संयुक्त अभ्यास, सूचनाओं को साझा करने, समुद्र विज्ञान, जहाज निर्माण जैसे सहयोग के कई नए क्षेत्रों पर चर्चा हुई।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
