झज्जर में डायमंड चौक पर मोबाइल की दुकान में मंगलवार रात को अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग से लगभग तीन करोड़ रूपये का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही हैं। आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन 20 मिनट तक गाड़ी नहीं आई।
जब गाड़ी पहुंची तो पानी नहीं चल सका, जिस कारण आग बुझाने में देरी हुई और आग दुकान में फैल गई। कुछ देर बाद दूसरी गाड़ी ने आकर आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर डीसी और एसडीएम मौके पर पहुंचे। लगभग एक घंटे की मशक्त के बाद आग पर काबू पाया जा सका। दुकानदार हिमांशु ने बताया कि आग से लाखों रुपये के मोबाइल और अन्य सामान जल गया है। लगभग 3 करोड़ का नुकसान हुआ हैं।
व्यापारियों में रोष
व्यापार मण्डल के प्रधान राकेश अरोड़ा ने बताया कि रात को चौकीदार ने आग की सूचना दी थी। तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन कर दिया था। पुलिस की गाड़ी तो कुछ मिनट में आप गई, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेट आई। यही नहीं गाड़ी आने पर पानी नहीं चला, जिस कारण आग समय पर नहीं बुझी और पूरी दुकान जल गई। उन्होंने बताया कि आसपास की दुकानों को भी आग लगने का खतरा था।