सात परियोजनाओं में चार का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास करेंगे। तीन का लोकार्पण होगा। रेलवे एलिवेटिड ट्रैक के साथ बनने वाली बहुप्रतीक्षित सड़क के निर्माण कार्य को भी हरी झंडी दिखाएंगे। राजकीय महिला कॉलेज में नेताजी सुभाष बोस जयंती समारोह को संबोधित करेंगे।
हरियाणा के रोहतक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर राजकीय महिला कॉलेज में समारोह को सुबह 11 बजे संबोधित करेंगे, जबकि बुधवार को हिसार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे प्रदेश के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसमें रोहतक जिले के 78 करोड़ 80 लाख के विकास कार्य भी शामिल हैं। इसमें चार परियोजनाओं का शिलान्यास और तीन प्रोजेक्ट का लोकार्पण शामिल हैं।
तय कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री मंगलवार को सुबह करीब 1055 बजे हेलीकॉप्टर से बाबा मस्तनाथ इंजीनियरिंग कॉलेज में पहुंचेंगे। वहां से सीधे राजकीय महिला कॉलेज में नेताजी सुभाष जयंती समारोह में
जाएंगे। दोपहर करीब दो बजे पार्टी के प्रदेश कार्यालय में होने वाली बैठक में भाग लेंगे।
रात को रोहतक में ही रहेंगे। बुधवार सुबह करीब 920 बजे हिसार के गांव दुल्त के लिए रवाना होंगे। वहां से प्रदेशस्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।
सात योजनाएं शामिल, रेलवे एलिवेटेड ट्रैक के साथ बनने वाली सड़क का करेंगे शिलान्यास
डीसी अजय कुमार ने बताया कि बुधवार को स्थानीय स्तर पर लघु सचिवालय में कार्यक्रम होगा, जिसमें राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा मुख्यातिथि होंगे। मुख्यमंत्री लाहली-कलानौर-महम रेलवे स्टेशन के बीच लेवल क्रॉसिंग पर 35 करोड़ 40 लाख रुपये से अधिक की राशि से बनने वाले दो लेन ऊपरगामी पुल, शहर में एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के साथ-साथ 21 करोड़ 27 लाख की लागत से बनने वाली सड़क, 6 करोड़ 25 लाख रुपये में बनने वाली बनियानी माइनर की बुर्जी संख्या शून्य से 20044, डोभ माइनर की बुर्जी संख्या शून्य से 4700 की रिमॉडलिंग और 2 करोड़ 93 लाख रुपये से अधिक की राशि से ढुराना माइनर की बुर्जी संख्या शून्य से 15500 तक रिमॉडलिंग का शिलान्यास करेंगे।
इन तीन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण
डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महम ड्रेन की बुर्जी 50 पर बाढ़ राहत कार्यों के लिए लगभग 7 करोड़ में बने पेवर ब्लॉक, ईओटी क्रेन्स, ट्रांसफॉर्मर्स व नए पंप की खरीद, रोहतक लिंक ड्रेन की बुर्जी संख्या 8287, 11210, 18999, 21317 एवं 22712 पर 4 करोड़ 56 लाख रुपये में बने नवनिर्मित पुल और महम ड्रेन की बुर्जी संख्या 63000 के स्थाई पंप हाऊस पर एक करोड़ 38 लाख में बने दूसरे पंप हाउस का लोकार्पण करेंगे।