एनआइसीएल एओ भर्ती परीक्षा की तैयारी में जुटे ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे अपना अप्लीकेशन जल्द से जल्द सबमिट कर लें। नेशनल इन्श्योरेन्स में 274 एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर भर्ती (NICL AO Recruitment 2024) के लिए संचालित की जा रही आवेदन प्रक्रिया को आज यानी सोमवार, 22 जनवरी को समाप्त कर देगा। अंतिम क्षणों में तकनीकी समस्या से बचने के लिए उम्मीदवार जल्द से जल्द अपना अप्लीकेशन सबमिट कर लें।
कहां और कैसे करें आवेदन?
एनआइसीएल एओ भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, nationalinsurance.nic.co.in पर करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवार पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।
NICL AO भर्ती के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क 1000 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये ही है।
कौन कर सकता है आवेदन?
एनआइसीएल भर्ती 2024 आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त रिक्तियों से सम्बन्धित क्षेत्र/विषय में स्नातक या पीजी या प्रोफेशनल योग्यता प्राप्त किया होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 दिसंबर 2023 को 21 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।