50MP प्राइमरी और 32MP सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च हुए नए फोन

ओप्पो की Reno11 5G Series बहुत जल्द भारत में लॉन्च होने जा रही है। भारत में लॉन्च होने से पहले ही कंपनी ने इस सीरीज में दो नए स्मार्टफोन Reno11 5G और Reno11 Pro 5G को वियतनाम में लॉन्च कर दिया है। आइए जल्दी से ओप्पो की इस पॉपुलर सीरीज के स्पेसिफिकेशन और कीमत पर एक नजर डाल लें-

Reno 11 5G Series के स्पेसिफिकेशन

चिपसेट- Reno11 5G को कंपनी Dimensity 7050 चिपसेट के साथ पेश करती है। वहीं, Reno11 Pro फोन Dimensity 8200 चिपसेट के साथ आता है।

डिस्प्ले- दोनों ही स्मार्टफोन को कंपनी ने 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले और FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया है।

रैम और स्टोरेज- Reno11 5G को LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ लाया गया है। Reno11 Pro 5G को LPPDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ लाया गया है।

कैमरा- series के दोनों फोन 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ आते हैं।Reno11 series के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है। Reno11 Pro का सेल्फी कैमरा ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ आता है।

बैटरी- Reno11 5G को कंपनी ने 5,000mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया है। वहीं, Reno11 Pro 5G फोन 4,600mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Reno 11 5G Series की कीमत

  • Oppo Reno11 5G को वियतनाम में 8GB+256GB सिंगल वेरिएंट में लाया गया है। इसकी कीमत 10,990,000 VND (450 डॉलर) रखी गई है।
  • Reno11 Pro 5G को कंपनी ने वियतनाम में 12GB+512GB सिंगल वेरिएंट में लाया गया है। इसकी कीमत 16,990,000 VND (697 डॉलर) रखी गई है।

भारत में कब आएगी सीरीज

बता दें, वियतनाम के बाद ओप्पो की यह पॉपुलर सीरीज दूसरे बाजारों के लिए भी पेश की जाएगी। Oppo Reno11 5G सीरीज को भारत में 12 जनवरी को लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी ने हाल ही में इस सीरीज की लॉन्चिंग डेट को लेकर आधिकारिक जानकारियां दी थीं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com