भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में ग्रेजुएट अप्रेंटिस, टेक्नीशियन अप्रेंटिस एवं बीकॉम अप्रेंटिस के रिक्त पदों पर भर्ती निकली है। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए योग्यता पूरी करते हैं वे इस भर्ती में शामिल होकर सरकारी नौकरी पाने का सपना पूरा कर सकते हैं। इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन वॉक इन सिलेक्शन प्रॉसेस के माध्यम से किया जायेगा। वॉक इन प्रॉसेस का आयोजन 10 जनवरी 2024 को किया जाएगा। अभ्यर्थी इस बाद का ध्यान रखें कि इस भर्ती में केवल तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरला एवं पुडुचेरी राज्यों के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।
कैसे ले सकते हैं भर्ती में भाग
इस भर्ती के वॉक इन प्रॉसेस में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) के वेब पोर्टल पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा। इसके बाद वे उस फॉर्म के साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज अटैच करके “भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, Nandambakkam चेन्नई- 600089” के पते पर उपस्थित हो सकते हैं।
वॉक इन वेरिफिकेशन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
इस भर्ती के वॉक इन वेरिफिकेशन में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ आवश्यक दस्तावेज अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाना है। दस्तावेज निम्नलिखित हैं-
- SSLC/ 10th मार्कशीट
- 12th मार्कशीट
- Consolidated Mark Sheet / सभी सेमेस्टर की मार्कशीट
- ग्रेजुएशन/ डिप्लोमा डिग्री सर्टिफिकेट/ प्रोविजनल डिग्री
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र (SC/ ST/ OBC/ EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए)
- CGPA Conversion Certificate (if applicable)
कैसे होगा चयन
जो उम्मीदवार वॉक इन वेरिफिकेशन प्रक्रिया में शामिल होंगे उनको शैक्षिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट कर चयनित किया जाएगा। उम्मीदवारों की नियुक्ति एक वर्ष के कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर किया जाएगा। ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 17,500 रुपये, टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रति महीना 12,500 और बीकॉम अप्रेंटिस पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रति महीना 10,500 रुपये स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा।