अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जाय अल नाहयान से मुलाकात की। यह दोनों नेताओं की पहली मुलाकात रही।
ट्रंप ने सोमवार को ओवल हाउस में कहा, “क्राउन प्रिंस अल-नाहयान विशेष और सम्मानित शख्स हैं।” यूएसए टुडे ने ट्रंप के हवाले से बताया, “वह अपने देश से प्यार करते हैं। वह अमेरिका को भी प्यार करते हैं जो हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।” व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय सुरक्षा मामलों, व्यापार और द्विपक्षीय निवेश पर बात की। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग समझौतों पर भी बात की गई।
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने पिछले सप्ताह ऐलान किया था कि उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ 160 पैट्रियॉट मिसाइलों के समझौते को मंजूरी दे दी है, जिनकी अनुमानित लागत दो अरब डॉलर है। ट्रंप मंगलवार को तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तइप एर्दोगान से भी मिलने वाले हैं।