हर स्मार्टफोन यूजर के फोन में एक ऐसा ऐप मौजूद है जिसे दिनभर में 50 से ज्यादा बार ओपन किया जाता है।
दरअसल, हम यहां इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप की बात कर रहे हैं। हर दूसरा स्मार्टफोन यूजर अपने फोन में वॉट्सऐप का इस्तेमाल करता है।
50 से ज्यादा बार ओपन होता है वॉट्सऐप
इस चैटिंग ऐप पर यूजर का अधिकतर समय बीतता है। आप इस ऐप को 50 से ज्यादा बार ओपन कर चेक करते हैं।
यूजर इस ऐप को बार-बार ओपन करता है, क्योंकि इस ऐप पर हर समय ही जरूरी मैसेज आते हैं। कोई जरूरी अपडेट मिस न हो, इसके लिए फोन में वॉट्सऐप को बार-बार ओपन किया जाता है।
आपने कितनी बार ओपन किया वॉट्सऐप
आपने दिनभर में कितनी बार वॉट्सऐप को ओपन किया, इसकी जानकारी आपको फोन की एक खास सेटिंग के साथ मिल सकती है।
दरअसल, एंड्रॉइड फोन में Digital wellbeing & parental controls सेटिंग मिलती है। इस सेटिंग पर आप वॉट्सऐप को ओपन किए जाने की जानकारी ले सकते हैं।
Digital wellbeing & parental controls सेटिंग में किसी ऐप को कितनी बार ओपन किया, इसकी जानकारी नंबर काउंट के साथ नजर आती है। ये जानकारी आपको कुछ चौंका सकती है, क्योंकि वॉट्सऐप का इस्तेमाल हर दूसरा यूजर 50 से 80 बार ओपन करने के साथ कर रहा है। कुछ यूजर के फोन में यह काउंट 100 से ऊपर भी हो सकता है।
- सबसे पहले फोन की Settings पर आना होगा।
- अब स्क्रॉल डाउन कर Digital wellbeing & parental controls पर क्लिक करना होगा।
- अब Unlocks पर क्लिक करना होगा।
- यहां अलग-अलग ऐप्स की लिस्ट में वॉट्सऐप को भी पाएंगे।
- वॉट्सऐप के ठीक नीचे Opened – times के साथ जानकारी पा सकते हैं।