शुआट्स में सेमेस्टर परीक्षा की नई डेट पर भड़के छात्र, प्रति कुलपति प्रशासन को पीटा

प्रयागराज के नैनी में सैम हिग्गिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय (शुआट्स) प्रबंधन की ओर से शनिवार को सेमेस्टर परीक्षा की नई तिथि 13 दिसंबर घोषित किए जाते ही छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। हंगामा कर रहे छात्रों को समझाने पहुंचे प्रति कुलपति (प्रशासन) प्रो. डॉ. विश्वरूप मेहरा से हाथापाई की गई। 

हाथापाई के बाद हमलावर हुए छात्रों ने उन्हें दौड़ा लिया। किसी तरह विवि कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें वहां से बाहर निकाला। इसके बाद आक्रोशित छात्रों ने परिसर में जमकर तोड़फोड़ और बमबाजी करते हुए विवि प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। इसके साथ ही आगजनी भी की गई।

विश्वविद्यालय में बवाल की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के साथ एसडीएम करछना मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझा बुझाकर किसी तरह शांत कराया। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने नए सिरे से नोटिस जारी करते हुए आठ जनवरी से परीक्षा कराने का निर्णय लिया। बकाया वेतन को लेकर शुआट्स सोसाइटी के कर्मचारी और शिक्षक पिछले बुधवार से आंदोलित हैं। शिक्षक कार्य बहिष्कार पर हैं।

इसे देखते हुए शुक्रवार को विवि प्रशासन की ओर से 15 जनवरी तक परिसर बंद करने के साथ सेमेस्टर परीक्षा निरस्त करने का नोटिस जारी कर दिया गया। शनिवार को बकाया वेतन को लेकर आंदोलनरत शिक्षकों और अधिकारियों की बैठक जिलाधिकारी की मध्यस्थता में हुई। प्रति कुलपति (प्रशासन) प्रो. डॉ. विश्वरूप मेहरा, निदेशक प्रशासन डॉ. संजय फिलिप दास, निदेशक लीगल डाॅ. विक्टोरिया मसीह, निदेशक स्टेट डॉ. रंजन जॉन और शिक्षकों के बीच वार्ता हुई।

इसमें अधिकारियों ने वित्तीय संकट की बात कहते हुए फंड आने पर सैलरी देने की बात कही। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से सेमेस्टर परीक्षाएं समय से कराने की बात कही गई। इस पर आंदोलनरत कर्मचारियों ने भी हामी भरी। इसके बाद विवि प्रशासन ने 13 दिसंबर को सेमेस्टर परीक्षा कराए जाने का नोटिस विवि की साइट और व्हाट्सएप ग्रुप पर जारी कर दिया।

नया नोटिस जारी होते ही बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रार ऑफिस के सामने इकट्ठा हो गए और विरोध करने लगे। उनका कहना था कि शुक्रवार को छुट्टी का नोटिस जारी होने के बाद कई छात्र अपने घर चले गए हैं। अचानक फिर से नोटिस जारी कर परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी गई। 

छात्रों के आक्रोश को देखते हुए प्रति कुलपति प्रशासन प्रो. डॉ. विश्वरूप मेहरा और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर बातचीत कर रहे थे, कि अचानक छात्र भड़क गए और उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी और उन्हें दौड़ा लिया।

वहां मौजूद कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह प्रति कुलपति को वहां से बाहर निकाला। इसके बाद उग्र छात्रों ने परिसर में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की। छात्रों के हंगामे को देखते हुए विवि प्रशासन को सेमेस्टर परीक्षा आठ जनवरी से कराने के लिए फिर नोटिस जारी करना पड़ा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com