एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए पंजीकरण शुरू

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की तरफ से एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (एएफसीएटी 2024) के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आज यानी 01 दिसंबर 2023 से शुरू हो चुकी है। एएफसीएटी 2024 परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2023 शाम पांच बजे तक है।

AFCAT 1 2024 परीक्षा विवरण

एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट-2024 (AFCAT 1 परीक्षा 2024) पास करने वाले उम्मीदवारों को जनवरी 2025 में शुरू होने वाले पाठ्यक्रमों के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, और उन्हें फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी और नॉन तकनीकी शाखाओं) में शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) प्रदान किया जाएगा। इसके तहत  317 रिक्तियों की घोषणा की गई है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, एएफएसबी टेस्ट और मेडिकल परीक्षा पर आधारित होगा।

AFCAT 2024 परीक्षा तिथियां

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) में एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट  (AFACT 1) 16, 17, 18 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाली है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 550 + जीएसटी के साथ भुगतान करना होगा।

भारतीय वायु सेना (IAF) फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (गैर-तकनीकी और तकनीकी) शाखाओं के लिए हर साल दो बार AFCAT परीक्षा आयोजित करती है।  इसके लिए चयनित उम्मीदवारों को 56100 रुपये स्टाइपेंड दिया जाता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com