रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी) उत्तर पूर्वी रेलवे (एनईआर) गोरखपुर में विभिन्न एक्ट अपरेंटिस पदों पर भर्ती शुरू हो चुकी है। रेलवे में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने और शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख 24 दिसंबर 2023 शाम पांच बजे तक है।
RRC NER Gorakhpur रिक्तियों की संख्या
आरआरसी एनईआर गोरखपुर में विभिन्न एक्ट अपरेंटिस पदों पर 1104 रिक्तियों को भरा जाना है। यूनिटवाइज पदों की संख्या नीचे देख सकते हैं-
- यांत्रिक कारखाना/गोरखपुर – 411 पद
- सिग्नल वर्कशॉप/गोरखपुर कैंट – 63 पद
- ब्रिज वर्कशॉप/गोरखपुर कैंट – 35 पद
- यांत्रिक कार्यशाला/इज्जतनगर – 151 पद
- डीजल शेड/इज्जतनगर – 60 पद
- कैरिज एवं वैगन/लज्जतनगर – 64 पद
- कैरिज एवं वैगन/लखनऊ जं – 155 पद
- डीजल शेड/गोण्डा – 90 पद
- कैरिज एवं वैगन/वाराणसी – 75 पद
RRC NER Gorakhpur आयु सीमा
आरआरसी एनईआर गोरखपुर में विभिन्न एक्ट अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। सरकारी नियमों के मुताबिक आयुसीमा में छूट दी जाएगी।
Railway Gorakhpur आवेदन शुल्क
आरआरसी एनईआर गोरखपुर में अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 100 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
Railway NER GKP शैक्षणिक योग्यता
उत्तर पूर्वी रेलवे गोरखपुर में अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कक्षा 10वीं 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना जरूरी है, जबकि संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।