कई ट्रेनों का मार्ग बदला है और कई ट्रेनें निरस्त की गई हैं। इनमें इंदौर की भी 6 ट्रेनें शामिल हैं। होने के बाद नया शेड्यूल जारी किया गया है।
रेलवे ने कई ट्रेनों का मार्ग बदला है और कई ट्रेनें निरस्त की गई हैं। इनमें इंदौर की भी 6 ट्रेनें शामिल हैं। उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल के मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन के पलवल-मथुरा खंड में यार्ड रिमॉडलिंग के लिए प्रस्तावित ब्लॉक का कार्य चल रहा है। इस वजह से रतलाम मंडल से चलने वाली एवं रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी। इनमें 28 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी तथा 58 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। होने के बाद सभी गाड़ियों का विस्तृत विवरण निम्नानुसार है :-
निरस्त ट्रेनें:-
1. गाड़ी संख्या 12247 बान्द्रा टर्मिनस निजामुद्दीन एक्सप्रेस,
बान्द्रा टर्मिनस से 12 जनवरी से 02 फरवरी, 2024 तक चलने वाली ।
2. गाड़ी संख्या 12248 निजामुद्दीन बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस,
निजामुद्दीन से 13 जनवरी से 03 फरवरी, 2024 तक चलने वाली ।
3. 12, 16, 19, 23, 26, 30, जनवरी, 2024 एवं 02, 06 फरवरी, 2024 को पुणे
से चलने वाली गाड़ी संख्या 12263 पुणे निजामुद्दीन एक्सप्रेस।
4. 11, 15, 18, 22, 25, 29 जनवरी, 2024 एवं 01, 05 फरवरी, 2024 को
निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12264 निजामुद्दीन पुणे
एक्सप्रेस ।
5. 16, 23, 30 जनवरी, 2024 एवं 06 फरवरी, 2024 को एर्नाकुलम से चलने वाली
गाड़ी संख्या 12283 एर्नाकुलम निजामुद्दीन एक्सप्रेस ।
6. 13, 20, 27 जनवरी, 2024 एवं 03 फरवरी, 2024 को निजामुद्दीन से चलने
वाली गाड़ी संख्या 12284 निजामुद्दीन एर्नाकुलम एक्सप्रेस ।
7. 16, 17, 23, 24, 30, 31 जनवरी, 2024 एवं 06, 07 फरवरी, 2024 को मडगांव
से चलने वाली गाड़ी संख्या 12449 मडगांव चंडीगढ़ एक्सप्रेस
8. 13, 15, 20, 22, 27, 29 जनवरी, 2024 एवं 03, 05 फरवरी, 2024 को
चंडीगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 12450 चंडीगढ़ मडगांव एक्सप्रेस
9. 17, 24, 31 जनवरी, 2024 एवं 07 फरवरी, 2024 को कोच्चुवेली से चलने
वाली गाड़ी संख्या 12483 कोच्चुवेली अमृतसर एक्सप्रेस ।
10. 21, 28 जनवरी, 2024 एवं 04 फरवरी, 2024 को अमृतसर से चलने वाली गाड़ी
संख्या 12484 अमृतसर कोच्चुवेली एक्सप्रेस ।
11. 14, 21, 28 जनवरी, 2024 एवं 04 फरवरी, 2024 को मीरज से चलने वाली
गाड़ी संख्या 12493 मीरज निजामुद्दीन एक्सप्रेस ।
12. 12, 19, 26 जनवरी, 2024 एवं 02 फरवरी, 2024 को निजामुद्दीन से चलने
वाली गाड़ी संख्या 12494 निजामुद्दीन मीरज एक्सप्रेस ।
13. 09, 16, 23, 30 जनवरी, 2024 को वलसाड से चलने वाली गाड़ी संख्या
12911 वलसाड हरिद्वार एक्सप्रेस ।
14. 10, 17, 24, 31 जनवरी, 2024 को हरिद्वार से चलने वाली गाड़ी संख्या
12912 हरिद्वार वलसाड़ एक्सप्रेस ।
15. 08, 15, 22, 29 जनवरी, 2024 को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या
12917 अहमदाबाद निजामुद्दीन एक्सप्रेस 1
16. 13, 20, 27 जनवरी, 2024 एवं 03 फरवरी, 2024 को निजामुद्दीन से चलने
वाली गाड़ी संख्या 12918 निजामुद्दीन अहमदाबाद एक्सप्रेस ।
17. 10, 12, 17, 19, 24, 26, 31 जनवरी, 2024 एवं 02 फरवरी, 2024 को एकता
नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20945 एकता नगर निजामुद्दीन एक्सप्रेस ।
18. 09, 11, 16, 18, 23, 25, 30 जनवरी, 2024 एवं 01 फरवरी, 2024 को
निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 20946 निजामुद्दीन एकता नगर
एक्सप्रेस ।
19. 24, 25, 31 जनवरी, 2024 एवं 01 फरवरी, 2024 को लक्ष्मीबाई नगर से
चलने वाली गाड़ी संख्या 14309 लक्ष्मीबाई नगर देहरादून एक्सप्रेस ।
20. 23, 24, 30, 31 जनवरी, 2024 को देहरादून से चलने वाली गाड़ी संख्या
14310 देहरादून लक्ष्मीबाई नगर एक्सप्रेस ।
21. 21, 27, 28 जनवरी, 2024 एवं 03, 04 फरवरी, 2024 को इंदौर से चलने
वाली गाड़ी संख्या 14317 इंदौर देहरादून एक्सप्रेस ।
22. 20, 26, 27 जनवरी, 2024 एवं 02, 03 फरवरी, 2024 को देहरादून से चलने
वाली गाड़ी संख्या 14318 देहरादून इंदौर एक्सप्रेस ।
23. 25, 26 जनवरी, 2024 एवं 01, 02 फरवरी, 2024 को इंदौर से चलने वाली
गाड़ी संख्या 19307 इंदौर चंडीगढ़ एक्सप्रेस ।
24. 26, 27 जनवरी, 2024 एवं 02, 03 फरवरी, 2024 को चंडीगढ़ से चलने वाली
गाड़ी संख्या 19308 चंडीगढ़ इंदौर एक्सप्रेस ।
25. 26, 30 जनवरी, 2024 एवं 02 फरवरी, 2024 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी
संख्या 19325 इंदौर अमृतसर एक्सप्रेस ।
26. 28 जनवरी, 2024 एवं 01, 04 फरवरी, 2024 को अमृतसर से चलने वाली गाड़ी
संख्या 19326 अमृतसर इंदौर एक्सप्रेस ।
27. 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 जनवरी, 2024 एवं 02, 04
फरवरी, 2024 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20957 इंदौर नई दिल्ली
एक्सप्रेस ।
28. 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 26, 29 जनवरी, 2024 एवं 01, 03, 05
फरवरी, 2024 को नई दिल्ली से चलने वाली गाड़ी संख्या 20958 नई दिल्ली
इंदौर एक्सप्रेस ।
29. 08, 12, 15, 19, 22, 26, 29 जनवरी, 2024 एवं 02 फरवरी, 2024 को
मुम्बई सेंट्रल से चलने वाली गाड़ी संख्या 22209 मुम्बई सेंट्रल नई
दिल्ली एक्सप्रेस ।
30. 09, 13, 16, 20, 23, 27, 30 जनवरी एवं 03 फरवरी, 2024 को नई दिल्ली
से चलने वाली गाड़ी संख्या 22210 नई दिल्ली मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस ।
31. 13, 20, 27 जनवरी, 2024 एवं 03 फरवरी, 2024 को तिरुवनंतपुरम से चलने
वाली गाड़ी संख्या 22653 निरुवनंतपुरम निजामुद्दीन एक्सप्रेस ।
32. 15, 22, 29 जनवरी, 2024 एवं 05 फरवरी, 2024 को निजामुद्दीन से चलने
वाली गाड़ी संख्या 22654 निजामुद्दीन तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस।
33. 10, 17, 24, 31 जनवरी, 2024 को एर्नाकुलम से चलने वाली गाड़ी संख्या
22655 एर्नाकुलम निजामुद्दीन एक्सप्रेस ।
34. 12, 19, 26 जनवरी, 2024 एवं 02 फरवरी, 2024 को निजामुद्दीन से चलने
वाली गाड़ी संख्या 22656 निजामुद्दीन एर्नाकुलम एक्सप्रेस ।
35. 12, 19, 26 जनवरी, 2024 एवं 02 फरवरी, 2024 को कोच्चुवेली से चलने
वाली गाड़ी संख्या 22659 कोच्चुवेली योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ।
36. 15, 22, 29 जनवरी, 2024 एवं 05 फरवरी, 2024 को योग नगरी ऋषिकेश से
चलने वाली गाड़ी संख्या 22660 योग नगरी ऋषिकेश कोच्चुवेली एक्सप्रेस ।
37. 10, 17, 24, 31 जनवरी, 2024 को बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी
संख्या 22917 बान्द्रा टर्मिनस हरिद्वार एक्सप्रेस ।
38. 11, 18, 25 जनवरी, 2024 एवं 01 फरवरी, 2024 को हरिद्वार से चलने वाली
गाड़ी संख्या 22918 हरिद्वार बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस ।
39. 08, 15, 22, 29 जनवरी, 2024 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या
22841 इंदौर शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर एक्सप्रेस ।
40. 10, 17, 24, 31 जनवरी, 2024 को शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर से
चलने वाली गाड़ी संख्या 22842 शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर इंदौर
एक्सप्रेस ।
41. 21, 28 जनवरी, 2024 एवं 04 फरवरी, 2024 को बान्द्रा टर्मिनस से
चलने वाली गाड़ी संख्या 22921 बान्द्रा टर्मिनस गोरखपुर एक्सप्रेस ।
42. 23, 30 जनवरी, 2024 एवं 06 फरवरी, 2024 को गोरखपुर से चलने वाली
गाड़ी संख्या 22922 गोरखपुर बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस ।
43. 25 जनवरी, 2024 एवं 01 फरवरी, 2024 को बान्द्रा टर्मिनस से चलने
वाली गाड़ी संख्या 22975 बान्द्रा टर्मिनस रामनगर एक्सप्रेस ।
44. 26 जनवरी, 2024 एवं 02 फरवरी, 2024 को रामनगर से चलने वाली गाड़ी
संख्या 22976 रामनगर बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस ।
45. 26 जनवरी, 2024 एवं 02 फरवरी, 2024 को बान्द्रा टर्मिनस से चलने
वाली गाड़ी संख्या 22444 बान्द्रा टर्मिनस कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस ।
46. 24, 31 जनवरी, 2024 को कानपुर सेंट्रल से चलने वाली गाड़ी संख्या
22443 कानपुर सेंट्रल बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस ।
47. 20, 27 जनवरी, 2024 एवं 03 फरवरी, 2024 को बान्द्रा टर्मिनस से चलने
वाली गाड़ी संख्या 20921 बान्द्रा टर्मिनस लखनऊ एक्सप्रेस ।
48. 21, 28 जनवरी, 2024 एवं 04 फरवरी, 2024 को लखनऊ से चलने वाली गाड़ी
संख्या 20922 लखनऊ बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस ।
49. 22, 29 जनवरी, 2024 को उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्या
19615 उदयपुर सिटी कामाख्या एक्सप्रेस ।
50. 25 जनवरी, 2024 एवं 01 फरवरी, 2024 को उदयपुर सिटी से चलने वाली
गाड़ी संख्या 19615 कामाख्या उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ।
51. 24, 31 जनवरी, 2024 को उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्या
19669 उदयपुर सिटी पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ।
52. 26 जनवरी, 2024 एवं 02 फरवरी, 2024 को पाटलिपुत्र से चलने वाली
गाड़ी संख्या 19670 पाटलिपुत्र उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ।
53. 26 जनवरी, 2024 एवं 02 फरवरी, 2024 को गांधीधाम से चलने वाली गाड़ी
संख्या 09451 गांधीधाम भागलपुर स्पेशल एक्सप्रेस ।
54. 29 जनवरी, 2024 एवं 05 फरवरी, 2024 को भागलपुर से चलने वाली गाड़ी
संख्या 09452 भागलपुर गांधीधाम स्पेशल एक्सप्रेस ।
55. 10, 17, 24, 31 जनवरी, 2024 को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या
09447 अहमदाबाद पटना स्पेशल एक्सप्रेस ।
56. 12, 19, 26 जनवरी, 2024 एवं 02 फरवरी, 2024 को पटना से चलने वाली
गाड़ी संख्या 09448 पटना अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस ।
57. 12, 19, 26 जनवरी, 2024 एवं 02 फरवरी, 2024 को गोरखपुर से चलने वाली
गाड़ी संख्या 05053 गोरखपुर बान्द्रा स्पेशल एक्सप्रेस ।
58. 13, 20, 27 जनवरी, 2024 एवं 03 फरवरी, 2024 को बान्द्रा टर्मिनस से
चलने वाली गाड़ी संख्या 05053 बान्द्रा टर्मिनस गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस ।
मार्ग परिवर्तित ट्रेनें:-
1. 29 नवम्बर, 2023 को लक्ष्मीबाई नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या
14309 लक्ष्मी बाई नगर देहरादून एक्सप्रेस वाया आगरा कैंट- मितावली-
खुर्जा-मेरठ सिटी चलेगी ।
2. 28 नवम्बर, 2023 को देहरादून से चलने वाली गाड़ी संख्या 14310
देहरादून लक्ष्मी बाई नगर एक्सप्रेस वाया मेरठ
सिटी-खुर्जा-मितावली-आगरा कैंट चलेगी। ।
3. 29 नवम्बर, 2023 को एकता नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20945 एकता
नगर निजामुद्दीन एक्सप्रेस वाया बयाना-आगरा फोर्ट- मितावली-
गाजियाबाद-निजामुद्दीन चलेगी ।
4. 28 नवम्बर, 2023 को निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 20946
निजामुद्दीन एकता नगर एक्सप्रेस निजामुद्दीन-गाजियाबाद-मितावली-आगरा
फोर्ट-बयाना चलेगी।
5. 27 नवम्बर, 2023 को मुम्बई सेंट्रल से चलने वाली गाड़ी संख्या
22209 मुम्बई सेंट्रल नई दिल्ली एक्सप्रेस वाया बयाना-आगरा फोर्ट-
मितावली- गाजियाबाद-नई दिल्ली चलेगी ।
6. 28 नवम्बर, 2023 को नई दिल्ली से चलने वाली गाड़ी संख्या 22210 नई
दिल्ली मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस वाया नई
दिल्ली-गाजियाबाद-मितावली-आगरा फोर्ट-बयाना चलेगी।
7. 29 दिसम्बर, 2023 को कोच्चुवेली से चलने वाली गाड़ी संख्या 22659
कोच्चुवेली योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस वाया बयाना-आगरा
फोर्ट-मितावली-खुर्ज-मेरठ सिटी चलेगी।
8. 27 नवम्बर, 2023 एवं 01 जनवरी, 2024 को योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली
गाड़ी संख्या योग नगरी ऋषिकेश- कोच्चुवेली एक्सप्रेस वाया मेरठ
सिटी-खुर्ज-मितावली-आगरा फोर्ट-बयाना चलेगी।
9. 08, 13, 15, 20, 22, 27 एवं 29 जनवरी, 2024 एवं 03 फरवरी, 2024 को
कोच्चुवेली से चलने वाली गाड़ी संख्या 12217 कोच्चुवेली चंडीगढ़
एक्सप्रेस वाया सवाई माधोपुर- जयपुर-अलवर-रेवाड़ी चलेगी।
10. 27 दिसम्बर, 2023, 03, 10, 12,17,19, 24, 26, 31 जनवरी, 2024 एवं 02
फरवरी, 2024 को चंडीगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 12218 चंडीगढ़
कोच्चुवेली एक्सप्रेस वाया रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-सवाई माधोपुर चलेगी ।
11. 25 जनवरी, 2024 से 04 फरवरी, 2024 तक मुम्बई सेंट्रल से चलने वाली
गाड़ी संख्या 12903 मुम्बई सेंट्रल अमृतसर एक्सप्रेस वाया सवाई
माधोपुर- जयपुर-अलवर-रेवाड़ी चलेगी।
12. 25 जनवरी, 2024 से 04 फरवरी, 2024 तक अमृतसर से चलने वाली गाड़ी
संख्या 12904 अमृतसर मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस वाया
रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-सवाई माधोपुर चलेगी।
13. 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31 जनवरी, 2024 एवं 04 फरवरी, 2024 को
बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 12907 बान्द्रा टर्मिनस
निजामुद्दीन एक्सप्रेस वाया सवाई माधोपुर- जयपुर-अलवर-रेवाड़ी चलेगी।
14. 11, 15, 18, 22, 25, 29 जनवरी, 2024 एवं 01, 05 फरवरी, 2024 को
निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12908 निजामुद्दीन बान्द्रा
टर्मिनस एक्सप्रेस वाया रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-सवाई माधोपुर चलेगी।
15. 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27 जनवरी, 2024 एवं 01, 03 फरवरी,
2024 को बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 12909 बान्द्रा
टर्मिनस निजामुद्दीन एक्सप्रेस वाया सवाई माधोपुर- जयपुर-अलवर-रेवाड़ी चलेगी
16. 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31, जनवरी, 2024 एवं 02, 04
फरवरी, 2024 को निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12910
निजामुद्दीन बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वाया रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-सवाई
माधोपुर चलेगी।
17. 10 जनवरी, 2024 से 04 फरवरी, 2024 तक बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली
गाड़ी संख्या 19037 बान्द्रा टर्मिनस बरौनी एक्सप्रेस वाया आगरा कैंट-
भांडई- उदी मोड- इटावा चलेगी। इस ट्रेना का आगरा कैंट स्टेशन पर ठहराव
दिया गया है।
18. 11 जनवरी, 2024 से 05 फरवरी, 2024 तक बरौनी से चलने वालल गाड़ी
संख्या 19038 बरौनी बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वाया इटावा-उदी
मोड-भांडई-आगरा कैंट चलेगी। इस ट्रेना का आगरा कैंट स्टेशन पर ठहराव
दिया गया है।
19. 15, 22 एवं 29 जनवरी, 2024 को वेरावल से चलने वाली गाड़ी संख्या
12945 वेरावल बनारस एक्सप्रेस वाया आगरा कैंट- भांडई- उदी मोड- इटावा
चलेगी। इस ट्रेना का आगरा कैंट स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।
20. 17, 24 एवं 31 जनवरी, 2024 को बनारस से चलने वाली गाड़ी संख्या
12946 बनारस वेरावल एक्सप्रेस वाया इटावा-उदी मोड-भांडई-आगरा कैंट
चलेगी। इस ट्रेना का आगरा कैंट स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।
21. 11, 18, 25 जनवरी, 2024 एवं 01 फरवरी, 2024 को आसनसोल से चलने वाली
गाड़ी संख्या 12942 आसनसोल भावनगर एक्सप्रेस वाया इटावा-उदी
मोड-भांडई-आगरा कैंट चलेगी। इस ट्रेना का आगरा कैंट स्टेशन पर ठहराव
दिया गया है।
22. 16, 23 एवं 30 जनवरी, 2024 को भावनगर से चलने वाली गाड़ी संख्या
12941 भावनगर आसनसोल एक्सप्रेस वाया आगरा कैंट- भांडई- उदी मोड- इटावा
चलेगी। इस ट्रेना का आगरा कैंट स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।
23. 12, 17, 19, 24, 26 जनवरी, 2024 एवं 02 फरवरी, 2024 को पटना से चलने
वाली गाड़ी संख्या 12948 पटना अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया इटावा-उदी
मोड-भांडई-आगरा कैंट चलेगी। इस ट्रेना का आगरा कैंट स्टेशन पर ठहराव
दिया गया है।
24. 15, 17, 22, 24, 29, 31 जनवरी, 2024 को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी
संख्या 12947 अहमदाबाद पटना एक्सप्रेस वाया आगरा कैंट- भांडई- उदी मोड-
इटावा चलेगी। इस ट्रेना का आगरा कैंट स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।
25. 12, 19, 26 जनवरी, 2024 एवं 02 फरवरी, 2024 को सूरत से चलने वाली
गाड़ी संख्या 19053 सूरत मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस वाया
ग्वालियर-भींड-इटावा चलेगी।
26. 14, 21, 28 जनवरी, 2024 को मुजफ्फरपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या
19054 मुजफ्फरपुर सूरत एक्सप्रेस वाया ग्वालियर-भींड इटावा चलेगी।
27. 11, 18, 25 जनवरी, 2024 एवं 01 फरवरी, 2024 को गोरखपुर से चलने वाली
गाड़ी संख्या 15045 गोरखपुर ओखा एक्सप्रेस वाया इटावा-भींड-ग्वालियर
चलेगी।
28. 14, 21, 28 जनवरी, 2024 एवं 04 फरवरी, 2024 को ओखा से चलने वाली
गाड़ी संख्या 15046 ओखा गोरखपुर एक्सप्रेस वाया ग्वालियर-भींड-इटावा
चलेगी।