आईडीबीआई बैंक ने आज, 23 नवंबर को आईडीबीआई बैंक पीजीडीबीएफ 2023-24 में प्रवेश के माध्यम से जूनियर सहायक प्रबंधक पदों के लिए भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – idbibank.in से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा प्रकार
ऑनलाइन भर्ती परीक्षा 20 अक्तूबर, 2023 को आयोजित की गई थी। बैंक का लक्ष्य इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 600 जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के रिक्त पदों को भरना है। पेपर में 200 अंकों के 200 प्रश्न थे। ऑनलाइन परीक्षा में गलत उत्तर के लिए, उस प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों में से एक-चौथाई या 0.25 अंक काटे जाते थे।
IDBI JAM Bank Result 2023: इस तरह करें चेक
- आधिकारिक वेबसाइट – idbibank.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘करियर’ पर क्लिक करें।
- अब ‘Results of Various Recruitment Projects’ पर क्लिक करें।
- अब ‘Recruitment of Junior Assistant Managers through Admissions to IDBI Bank PGDBF-Grade ‘O’ 2023-24’ अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
- अपना पंजीकरण विवरण दर्ज करें, सबमिट करें और परिणाम देखने के लिए क्लिक करें।
- आईडीबीआई जैम पीजीडीबीएफ परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट ले लें।