नई दिल्लीः घरेलू शेयर बाजार में बीते दो दिनों की गिरावट के बाद हरियाली लौट आई है। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 259.32 (0.39%) अंकों की बढ़त के साथ 65,919.52 पर जबकि निफ्टी 81.71 (0.41%) अंक चढ़कर 19,775.70 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बाजार को मेटल, आईटी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों से बढ़त मिली। निफ्टी में हिंडाल्को दो फीसदी की मजबूती के साथ टॉप गेनर रहा। इससे पहले लगातार दो दिन बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 139 अंक टूटकर 65,655 के स्तर पर बंद हुआ था।