करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में मीट और शराब की पार्टी करने का आरोप

पाकिस्तान के करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में बेअदबी का आरोप लगने के बाद से बवाल मचा हुआ है। सिख समुदाय के लोगों में काफी रोष है। बीजेपी नेता और दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के पूर्व अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने यह आरोप लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स परे एक वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया है कि, 18 अक्टूबर को पाकिस्तानी अफसरों ने गुरुद्वारा परिसर में शराब व नॉनवेज पार्टी की।

उन्होंने बताया कि, प्रशासन ने करतारपुर साहिब परिसर में डांस पार्टी आयोजित कर गुरुद्वारे को अपवित्र किया है। उन्होंने यह आरोप करतारपुर साहिब कॉरिडोर के प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट के CEO सैयद अबू कुरैशी पर लगाए हैं।

गेट से 20 फीट दूरी पर हुई पार्टी

इंडियन एक्सप्रेस और सुरक्षा एजेंसियों के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार श्री दरबार साहिब दर्शनी देवरी (मेन गेट) से 20 फीट की दूरी पर रात करीब आठ बजे पार्टी शुरू हुई। इस पार्टी में नारोवाल के उपायुक्त मोहम्मद शाहरुख, जिला पुलिस अधिकारी के अलावा अलग-अलग समुदाय के करीब 80 लोग शामिल थे।

सिख समुदाय आहत

मनजिंदर सिंह ने कहा कि इस घटना से सिख समुदाय आहत है। उन्होंने पाकिस्तान सरकार से आरोपियों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

पंजाब के 12 विधायक जाएंगे करतारपुर

पंजाब के 12 विधायक सोमवार को करतारपुर साहिब मत्था टेकने के लिए जाएंगे। इसकी जानकारी पंजाब विधानसभा सचिवालय ने दी। पहले 13 विधायक जाने वाले थे लेकिन कांग्रेस विधायक नरेश पुरी ने व्यस्तता का हवाला देते हुए जाने से इनकार कर दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com