Ayush NEET UG: आयुष नीट यूजी काउंसलिंग का स्ट्रे वैकेंसी राउंड शुरू

डीम्ड विश्वविद्यालय आज आयुष नीट यूजी काउंसलिंग के लिए स्ट्रे वैकेंसी राउंड की शुरुआत करेंगे। डीम्ड विश्वविद्यालयों में आयुष NEET UG Counselling 2023 के राउंड में एडमिशन आयुष प्रवेश केंद्रीय परामर्श समिति (AACCC) के बजाय संबंधित संस्थानों द्वारा किया जाएगा।

18 नवंबर तक करें पंजीकरण

छात्र 18 नवंबर तक डीम्ड विश्वविद्यालयों में आयुष एनईईटी यूजी काउंसलिंग 2023 स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए आवेदन कर सकते हैं। एएसीसीसी ने कहा कि आयुष एनईईटी यूजी 2023 काउंसलिंग राउंड 3 के बाद खाली रह गई सीटों को संबंधित डीम्ड विश्वविद्यालयों में स्ट्रे वैकेंसी राउंड आयोजित करने के लिए वापस कर दिया जाएगा।

आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, “जो उम्मीदवार एएसीसीसी यूजी काउंसलिंग में पंजीकृत हैं और डीम्ड विश्वविद्यालयों के तहत सीटों पर प्रवेश लेना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपने स्तर पर संस्थान द्वारा आयोजित आवारा रिक्ति दौर में भाग लेने के लिए संबंधित संस्थानों से संपर्क करें।”

रिपोर्ट करने की अंतिम तिथि

AACCC ने आधिकारिक वेबसाइट – aaccc.gov.in पर अखिल भारतीय कोटा सीटों और केंद्रीय वित्त पोषित संस्थानों के लिए आयुष NEET UG 2023 काउंसलिंग रिक्ति राउंड जारी किया है। सीट आवंटित उम्मीदवारों को 11 नवंबर तक संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा।

आवश्यक दस्तावेज

आयुष एनईईटी यूजी काउंसलिंग 2023 स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को संस्थानों में इन दस्तावेजों को प्रस्तुत करना होगा –

  • अनंतिम आवंटन पत्र।
  • NEET UG 2023 का प्रवेश पत्र और परिणाम-सह-रैंक कार्ड।
  • कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट और पास प्रमाण पत्र।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • पहचान प्रमाण जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइवर का लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र और पासपोर्ट।
  • पंजीकृत चिकित्सक द्वारा जारी मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र।
  • अंतिम अध्ययन संस्थान से स्थानांतरण प्रमाण पत्र।
  • श्रेणी प्रमाणपत्र, यदि लागू हो।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com