अगले सप्ताह 6-10 नवंबर को शेयर बाजार में तेजी रह सकती है। विशेषज्ञों ने इसके पीछे कई कारण गिनाए हैं।
विश्लेषकों के मुताबिक कॉरपोरेट्स की चालू वित्त वर्ष की सिंतबर तिमाही के नतीजे, वैश्विक रुझान और विदेशी निवेशकों की व्यापारिक गतिविधि आगामी सप्ताह में इक्विटी बाजारों में तेजी लाने के प्रमुख कारण हैं।
रुपये पर भी रहेगा ध्यान
तिमाही नतीजों और विदेशी निवेशकों के अलावा शेयर बाजार, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड और रुपये-डॉलर के रुझान पर भी ध्यान केंद्रित करेगा।
पीटीआई को स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के अनुसंधान प्रमुख संतोष मीना ने बताया कि
औद्योगिक उत्पादन को होगी घोषणा
व्यापक आर्थिक मोर्चे की बात करें तो आगामी हफ्ते के आखिरी काराबारी दिन औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों की घोषणा बाजार बंद होने के बाद की जाएगी।
मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा कि
अगले सप्ताह ये कंपनियां जारी कर सकती है Q2 के नतीजे
आगामी हफ्ते में एचपीसीएल, एनएचपीसी, आईआरसीटीसी, पावर ग्रिड, टाटा पावर, अशोक लीलैंड, कोल इंडिया, हिंडाल्को, एलआईसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा केमिकल्स जैसी कुछ प्रमुख कंपनियां अपने सितंबर के तिमाही नतीजों को जारी कर सकती हैं।
आखिरी हफ्ते कैसे रहा था बाजार
आखिरी कारोबारी हफ्ते बीएसई 580.98 अंक या 0.91 प्रतिशत उछल गया, जबकि निफ्टी 183.35 अंक या 0.96 प्रतिशत चढ़ा था।