विकिपीडिया के बाद एलन मस्क ने फेसबुक को दिया नाम बदलने का ऑफर

एलन मस्क को कोई पागल कहता है, कोई सनकी कहता है, लेकिन इन बातों का उनपर कोई फर्क नहीं पड़ता। एलन मस्क अपने नायाब और चौंकाने वाले फैसले के लिए जाने जाते हैं। आपको तो याद ही होगा कि एक्स (पूर्व में ट्विटर) को खरीदने की शुरुआत भी एक मजाक से ही हुई और यह मजाक एक्स को खरीदने के बाद खत्म हुआ। उसके बाद एक्स में एलन मस्क ने कई सारे बदलाव किए।

कुछ दिन पहले ही एलन मस्क ने विकिपीडिया को नाम बदलने का ऑफर दिया था। एलन मस्क ने कहा था कि यदि विकिपीडिया अपना नाम बदलकर Di*pedia रख लेता है तो वह उसे एक अरब डॉलर देंगे।

अब एलन मस्क ने फेसबुक को नाम बदलने की सलाह दी है। एलन मस्क ने कहा है कि यदि फेसबुक का नाम Facebxxb हो जाता है तो वह मेटा को एक अरब डॉलर देंगे। उन्होंने एक एक्स पोस्ट पर रिप्लाई में कहा, “मैंने पहले ही नई साइट के लोगो के लिए कुछ बेहतरीन विचार लिख लिए हैं। अगर मैं खुद ऐसा कहूं तो वे बहुत अच्छे हैं। बस मानवता के लिए थोड़ा अच्छा करने की कोशिश कर रहा हूं।”

एलन मस्क ने एक पोस्ट का रिप्लाई करते हुए कहा कि यह एक बेहतर नाम होगा। कायदे से देखा जाए तो एलन मस्क ने फिर से मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग को ललकारा है। इससे पहले एलन मस्क, मार्क जकरबर्ग को केज फाइट के लिए भी इनवाइट कर चुके हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com