यूपीएससी एनडीए, एनए 1 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जाकर नीचे बताए तरीके से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
संघ लोक सेवा आयोग ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (NDA, NA I 2023) का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट – upsc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं और नीचे बताए तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं।
इतने उम्मीदवारों का हुआ चयन
सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में प्रवेश के लिए रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा 16 अप्रैल, 2023 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। उसके बाद आयोजित साक्षात्कार हुआ। इनके आधार पर 151वें पाठ्यक्रम के लिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और 113वें भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (आईएनएसी) के लिए नौसेना अकादमी के लिए कुल 628 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया है।
आयोग ने एक अधिसूचना में कहा है, “सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है, जो उनके द्वारा सीधे अतिरिक्त भर्ती महानिदेशालय, एडजुटेंट जनरल की शाखा, एकीकृत मुख्यालय, रक्षा मंत्रालय को जन्मतिथि और शैक्षिक योग्यता आदि के समर्थन में अपेक्षित प्रमाण पत्र जमा करने के अधीन है।”
चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति नेशनल डिफेन्स अकेडमी (NDA) के अंतर्गत आने वाले आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में की जाएगी। इसके अलावा नवल अकादमी (NA) में 10+2 कैडेट एंट्री के पदों पर नियुक्तियां होंगी। भर्ती से जुड़ी अधिक एवं विस्तृत जानकारी के लिए आप यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट
आधिकारिक वेबसाइट – upsc.gov.in पर जाएं।
What’s New सेक्शन के तहत “Final Result: National Defence Academy and Naval Academy Examination (I), 2023” पर क्लिक करें।
यूपीएससी एनडीए अंतिम परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
परिणाम चेक करें और डाउनलोड करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।