नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कपिल मिश्रा का अनशन जारी है। कपिल मिश्रा सीएम केजरीवाल से कई जवाब मांग रहे हैं। वे चाहते हैं कि केजरीवाल सामने आएं और आरोपों पर बयान दें। वहीं गुरुवार को कपिल ने एक और प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा जब तक आप नेताओं के विदेशी दौरे की जानकारी नहीं मिलती तब तक उनका अनशन जारी रहेगा।
कपिल मिश्रा का अनशन अब सकता है केजरीवाल के लिए मुसीबत
अनशन पर बैठे कपिल ने कहा कि मैं आज टैंकर घोटाले के मामले में दोपहर 12 बजे एक बार फिर एसीबी के दफ्तर में जानकारी देने गया था। उन्होंने कहा कि रविवार को एक बार फिर बड़ा खुलासा करेंगे।
आम आदमी पार्टी के नेताओं पर सच को छुपाने के आरोप
पूर्व आप नेता ने अपनी मांग दोहराते हुए फिर केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेताओं पर सच को छुपाने के आरोप लगाए है। कपिल मिश्रा ने कहा कि अगर आप के इन पांचों नेताओं ने कुछ गलत नहीं किया है तो जानकारी दे दें। उन्होंने कहा कि अगर विदेशी दौरों की जानकारी सामने आ गई तो बहुत बड़ी गड़बड़ी सामने आ जाएगी। उन्होंने ईवीएम मामले पर केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि ये मामला अब ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाला है।
मुझपर हमला करने वाला शख्स आप का समर्थक
अरविंद केजरीवाल के नाम एक लेटर लिखते हुए उन्होंने कहा कि केजरीवाल एक झूठ को दोहराने की बार बार कोशिश करते रहते हैं। कपिल मिश्रा ने दावा किया कि कल मुझपर जिस शख्स ने हमला किया था वह बीजेपी का नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी का ही कार्यकर्ता है। उन्होंने कहा कि हमलावर सत्यैंद्र जैन के साथ मोहल्ला क्लीनिक में काम कर चुका है। वह सत्यैंद्र जैन का समर्थक है।