हरियाणा में सीईटी ग्रुप-डी की परीक्षा को लेकर सरकार के दावे एफिर से खोखले साबित हुए। जहां अंबाला शहर बस स्टैंड पर ग्रुप डी भर्ती की परीक्षा के लिए आए अभ्यार्थियों ने घर वापसी के लिए रोडवेज बस न मिलने को लेकर जबरदस्त हंगामा किया और सड़क जाम कर सरकार व रोडवेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
अभ्यार्थियों का आरोप है कि सरकार की घोषणा के बावजूद उन्हें किसी भी प्रकार की कोई बस सुविधा नहीं दी गई, जिसको लेकर उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अभ्यार्थियों ने आरोप लगाया कि उनके लिए बस की व्यवस्था नहीं होने के चलते उन्हें परेशान होना पड़ रहा है।
गुस्साए अभ्यार्थियों ने बस स्टैंड के बाहर बसों को नहीं जाने दिया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाया। इस मौके जजपा प्रदेश प्रवक्ता विवेक चौधरी मौके पर पहुंचे और जीएम रोडवेज को फोन कर 10 मिनट में बस व्यवस्था करने की बात कही। जिसके बाद बसें मौके पर पहुंची और छात्रों को रवाना किया गया।